एनटीपीसी (NTPC Stock Price) का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 4 फीसदी चढ़कर एक दशक के सर्वोच्च स्तर को छू गया। इसकी तुलना में एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले दो हफ्ते में सरकारी स्वामित्व वाली बिजली उत्पादक कंपनी का शेयर 12 फीसदी चढ़ा है।
एनटीपीसी का शेयर अक्टूबर 2010 के बाद के सर्वोच्च स्तर पर ट्रेड कर रहा है। एनटीपीसी की बाजार कीमत में तीव्र बढ़ोतरी से कंपनी का बाजार पूंजीकरण जनवरी 2008 के बाद एक बार फिर 2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 2.04 लाख करोड़ रुपये
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 2.04 लाख करोड़ रुपये रहा। एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है, जिसकी स्थापित क्षमता समूह के स्तर पर 69,134 मेगावॉट है।
कंपनी के पास देश की कुल स्थापित क्षमता का 17 फीसदी है जबकि बिजली उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी 24 फीसदी है। कंपनी का विजन साल 2032 तक 130 गीगावॉट वाली कंपनी बनने का है, जिसमें से 60 गीगावॉट का योगदान अक्षय
ऊर्जा करेगा।
एनटीपीसी ने गुरुवार को ऐलान किया था कि बाढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-1 (3 x 660 मेगावॉट) की दूसरी इकाई 1 अगस्त 2023 से वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी। इसके साथ ही एनटीपीसी की एकल व समूह स्तर पर वाणिज्यिक क्षमता क्रमश: 57,038 व 73,024 मेगावॉट हो जाएगी। एनटीपीसी जून तिमाही के नतीजे शनिवार 29 जुलाई को घोषित करने वाली है।
एनटीपीसी की परिचालित क्षमता 3300 मेगावॉट
एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 24-26 में 16,000 मेगावॉट क्षमता (ज्यादातर सौर ऊर्जा) में जोड़ने की आक्रामक योजना बनाई है। जबकि पवन ऊजार् में 4 से 5 हजार मेगावॉट क्षमता जोड़ी जाएगी।
एनटीपीसी की परिचालित क्षमता 3300 मेगावॉट है जबकि निर्माणाधीन परियोजना 4600 मेगावॉट की और 12,600 मेगावॉट क्षमता योजना के विभिन्न चरणों में है। समूह के स्तर पर हरित ऊर्जा की परिचालन क्षमता 3300 मेगावॉट है।
तापीय ऊर्जा की बात करें तो कंपनी वित्त वर्ष 24 व वित्त वर्ष 25 में 4600 व 3600 मेगावॉट की परियोजना जोड़ेगी। नई परियोजनाओं के मामले में कंपनी 6000 मेगावॉट का सिर्फ ब्राउनफील्ड विस्तार करेगी और यह वित्त वर्ष 24 में दिया जाएगा।