facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

टॉप 25 वैश्विक तकनीकी कंपनियों का Mcap सितंबर तिमाही में 600 अरब डॉलर घटा

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई वैश्विक तकनीकी शेयर जून 2023 की ऊंचाई से ऊंचे बॉन्ड प्रतिफल की वजह से प्रभावित हुए हैं।

Last Updated- October 16, 2023 | 10:19 PM IST
Stock Market

लंदन की विश्लेषण एवं परामर्श कंपनी ग्लोबलडेटा द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट, एमेजॉन, टेनसेंट, सैमसंग, ओरेकल और एक्सेंचर जैसी शीर्ष 25 वैश्विक तकनीकी कंपनियों (Top Tech Companies) का बाजार पूंजीकरण (Mcap) सितंबर तिमाही में 600 अरब डॉलर से ज्यादा घट गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई वैश्विक तकनीकी शेयर जून 2023 की ऊंचाई से ऊंचे बॉन्ड प्रतिफल की वजह से प्रभावित हुए हैं।

ग्लोबलडेटा में विश्लेषक (बिजनेस फंडामेंटल्स) ग्रेसियो बेन्हेर ने कहा, ‘ऐपल का शेयर तिमाही के दौरान अपने ऊंचे स्तर पर पहुंचा और 31 जुलाई, 2023 को उसका बाजार पूंजीकरण 3.07 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। लेकिन चीन सरकार द्वारा सरकारी कंपनियों और सरकार-प्रायोजित इकाइयों को ऐपल उत्पादों पर प्रतिबंध बढ़ाने का निर्णय लिए जाने की खबरों से शेयर में गिरावट आई।’

भले ही चीन सरकार ने बाद में ऐसा कोई निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया, लेकिन तब तक शेयर को पहले ही काफी नुकसान हो चुका था।

बेन्हेर के अनुसार, तीसरी तिमाही के अंत तक, ऐपल का शेयर अगले 12 महीनों के दौरान आईफोन के लिए नरम मांग के अनुमान से प्रभावित हुआ। हालांकि निवेशकों को कंपनी के दीर्घावधि विकास परिदृश्य पर भरोसा बरकरार है।

दूसरी तरफ, चढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में अल्फाबेट और मेटा प्लेटफॉर्म रहे, जिनमें 2023 की तीसरी तिमाही में 145 अरब डॉलर और 46 अरब डॉलर की बाजार वैल्यू का इजाफा हुआ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अल्फाबेट के शेयर भाव को जेनरेटिव एआई से पेश हुए नए अवसरों और चैटजीपीटी के लिए वास्तविक चुनौती पैदा करने वाली कंपनी के रूप में मजबूत साख से मदद मिली।

प्रमुख सेमीकंडक्टर शेयरों के लिए तिमाही प्रदर्शन रहा मिश्रित 

इस बीच, प्रमुख सेमीकंडक्टर शेयरों के लिए तिमाही प्रदर्शन मिश्रित रहा। एएसएमएल, एएमडी, टैक्सस इंस्ट्रूमेंट्स और अप्लायड मैटेरियल्स जैसी कंपनियों ने बाजार वैल्यू गंवाई, जबकि एन्वीडिया और इंटेल अपनी बाजार वैल्यू में तेजी बरकरार रखने में कामयाब रहीं।

शीर्ष-25 में एन्वीडिया ने तीसरी तिमाही में अन्य 19 अरब डॉलर जुटाए, हालांकि इस अवधि में उसका शेयर महज 1.86 प्रतिशत चढ़ने में सफल रहा। ग्लोबलडेटा की एक रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि चिप निर्माता इस कंपनी का शेयर 2023 के शुरू से अब तक 196 प्रतिशत चढ़ा है।

बेन्हेर का मानना है कि कैलेंडर वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही में तकनीकी शेयरों को तीसरी तिमाही की आय से ताकत मिल सकती है। इन कंपनियों की आय को मजबूत उपभोक्ता मांग और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार का लाभ मिल सकता है।

हालांकि उन्होंने निवेशकों को सतर्क करते हुए कहा है, ‘बढ़ती तेल कीमतों से उतार-चढ़ाव वाले आर्थिक हालात से बढ़ावा मिला है और इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध संभावित तेजी को पीछे धकेल सकता है।’

First Published - October 16, 2023 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट