facebookmetapixel
सोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकर

भारतीय कार बाजार में अगले वित्त वर्ष शून्य वृद्धि के आसार: मारुति सुजूकी चेयरमैन

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में छोटे और कॉम्पैक्ट कारों वाले भारतीय कार बाजार में पिछले साल के मुकाबले 7.9 फीसदी कि गिरावट दर्ज की गई है।

Last Updated- October 27, 2023 | 11:24 PM IST
Government has taken many steps, now industry should take initiative: Bhargava

मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के चेयरमैन आरसी भार्गव ने शुक्रवार को कहा कि भारत के कार बाजार में अगले वित्त वर्ष शून्य वृद्धि के आसार हैं। छोटी कारों की बिक्री कम होने के कारण ऐसी आशंका जताई जा रही है।

उन्होंने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे पूरा यकीन नहीं है कि मैं उद्योग के पूर्वानुमान से सहमत हूं कि अगले साल (वित्त वर्ष 2024-25) भारत के कार बाजार में शून्य वृद्धि होगी। यह एक ऐसा आंकड़ा है जिसे मैंने देखा और सुना है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं इस आंकड़े से पूरी तरह सहमत हूं।’

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में छोटे और कॉम्पैक्ट कारों वाले भारतीय कार बाजार में पिछले साल के मुकाबले 7.9 फीसदी कि गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच इसी अवधि के दौरान यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 20.7 फीसदी बढ़ी है।

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में भारतीय कार विनिर्माताओं की कुल बिक्री 6.8 फीसदी बढ़ी है। मारुति सुजूकी को पूरे वित्त वर्ष 2024 के लिए कार बाजार की बिक्री में करीब 5.5 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है।

भार्गव ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारतीय कार बाजार में वृद्धि बरकार रहने के कारण छोटी कारों की बिक्री होना बहुत जरूरी है। स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) या सिडैन के भावी ग्राहक वहीं होंगे जो छोटी कारों को छोड़ेंगे। हमारे पास 15 से 20 लाख रुपये वाले एसयूवी में नए (पहली बार वाले) ग्राहक नहीं होंगे।’

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में मारुति सुजूकी की कुल बिक्री पिछले साल की तुलना में 6.3 फीसदी बढ़ी है जबकि इसी अवधि के दौरान इसकी छोटी और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में क्रमशः 40.1 फीसदी और 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

भार्गव से जब पूछा गया कि क्या अगले साल से छोटी कारों की बिक्री में सुधार की उम्मीद है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि छोटी कार के बाजार में सुधार इतनी जल्दी होगा। मुझे लगता है कि इसमें कुछ और समय लगेगा क्योंकि नियामकीय परिवर्तनों के कारण इन कारों के सामर्थ्य में भारी बदलाव आया है।’

First Published - October 27, 2023 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट