facebookmetapixel
Republic Day 2026 Live: परेड थोड़ी देर में… कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत के शौर्य की झलकStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगी

भारतीय कार बाजार में अगले वित्त वर्ष शून्य वृद्धि के आसार: मारुति सुजूकी चेयरमैन

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में छोटे और कॉम्पैक्ट कारों वाले भारतीय कार बाजार में पिछले साल के मुकाबले 7.9 फीसदी कि गिरावट दर्ज की गई है।

Last Updated- October 27, 2023 | 11:24 PM IST
Government has taken many steps, now industry should take initiative: Bhargava

मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के चेयरमैन आरसी भार्गव ने शुक्रवार को कहा कि भारत के कार बाजार में अगले वित्त वर्ष शून्य वृद्धि के आसार हैं। छोटी कारों की बिक्री कम होने के कारण ऐसी आशंका जताई जा रही है।

उन्होंने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे पूरा यकीन नहीं है कि मैं उद्योग के पूर्वानुमान से सहमत हूं कि अगले साल (वित्त वर्ष 2024-25) भारत के कार बाजार में शून्य वृद्धि होगी। यह एक ऐसा आंकड़ा है जिसे मैंने देखा और सुना है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं इस आंकड़े से पूरी तरह सहमत हूं।’

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में छोटे और कॉम्पैक्ट कारों वाले भारतीय कार बाजार में पिछले साल के मुकाबले 7.9 फीसदी कि गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच इसी अवधि के दौरान यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 20.7 फीसदी बढ़ी है।

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में भारतीय कार विनिर्माताओं की कुल बिक्री 6.8 फीसदी बढ़ी है। मारुति सुजूकी को पूरे वित्त वर्ष 2024 के लिए कार बाजार की बिक्री में करीब 5.5 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है।

भार्गव ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारतीय कार बाजार में वृद्धि बरकार रहने के कारण छोटी कारों की बिक्री होना बहुत जरूरी है। स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) या सिडैन के भावी ग्राहक वहीं होंगे जो छोटी कारों को छोड़ेंगे। हमारे पास 15 से 20 लाख रुपये वाले एसयूवी में नए (पहली बार वाले) ग्राहक नहीं होंगे।’

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में मारुति सुजूकी की कुल बिक्री पिछले साल की तुलना में 6.3 फीसदी बढ़ी है जबकि इसी अवधि के दौरान इसकी छोटी और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में क्रमशः 40.1 फीसदी और 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

भार्गव से जब पूछा गया कि क्या अगले साल से छोटी कारों की बिक्री में सुधार की उम्मीद है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि छोटी कार के बाजार में सुधार इतनी जल्दी होगा। मुझे लगता है कि इसमें कुछ और समय लगेगा क्योंकि नियामकीय परिवर्तनों के कारण इन कारों के सामर्थ्य में भारी बदलाव आया है।’

First Published - October 27, 2023 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट