facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

भारतीय कार बाजार में अगले वित्त वर्ष शून्य वृद्धि के आसार: मारुति सुजूकी चेयरमैन

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में छोटे और कॉम्पैक्ट कारों वाले भारतीय कार बाजार में पिछले साल के मुकाबले 7.9 फीसदी कि गिरावट दर्ज की गई है।

Last Updated- October 27, 2023 | 11:24 PM IST
Government has taken many steps, now industry should take initiative: Bhargava

मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के चेयरमैन आरसी भार्गव ने शुक्रवार को कहा कि भारत के कार बाजार में अगले वित्त वर्ष शून्य वृद्धि के आसार हैं। छोटी कारों की बिक्री कम होने के कारण ऐसी आशंका जताई जा रही है।

उन्होंने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे पूरा यकीन नहीं है कि मैं उद्योग के पूर्वानुमान से सहमत हूं कि अगले साल (वित्त वर्ष 2024-25) भारत के कार बाजार में शून्य वृद्धि होगी। यह एक ऐसा आंकड़ा है जिसे मैंने देखा और सुना है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं इस आंकड़े से पूरी तरह सहमत हूं।’

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में छोटे और कॉम्पैक्ट कारों वाले भारतीय कार बाजार में पिछले साल के मुकाबले 7.9 फीसदी कि गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच इसी अवधि के दौरान यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 20.7 फीसदी बढ़ी है।

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में भारतीय कार विनिर्माताओं की कुल बिक्री 6.8 फीसदी बढ़ी है। मारुति सुजूकी को पूरे वित्त वर्ष 2024 के लिए कार बाजार की बिक्री में करीब 5.5 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है।

भार्गव ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारतीय कार बाजार में वृद्धि बरकार रहने के कारण छोटी कारों की बिक्री होना बहुत जरूरी है। स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) या सिडैन के भावी ग्राहक वहीं होंगे जो छोटी कारों को छोड़ेंगे। हमारे पास 15 से 20 लाख रुपये वाले एसयूवी में नए (पहली बार वाले) ग्राहक नहीं होंगे।’

वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में मारुति सुजूकी की कुल बिक्री पिछले साल की तुलना में 6.3 फीसदी बढ़ी है जबकि इसी अवधि के दौरान इसकी छोटी और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में क्रमशः 40.1 फीसदी और 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

भार्गव से जब पूछा गया कि क्या अगले साल से छोटी कारों की बिक्री में सुधार की उम्मीद है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि छोटी कार के बाजार में सुधार इतनी जल्दी होगा। मुझे लगता है कि इसमें कुछ और समय लगेगा क्योंकि नियामकीय परिवर्तनों के कारण इन कारों के सामर्थ्य में भारी बदलाव आया है।’

First Published - October 27, 2023 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट