facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Mahindra & Mahindra का मुनाफा बढ़ाने पर जोर तो निवेशकों की नजर शेयर पर, जानें क्या है विश्लेषकों की राय

Mahindra को नई पेशकशों से बिक्री बढ़ाने में मदद मिल रही है। कंपनी ने 29 अप्रैल को एक्सयूवी 3एक्सओ को पेश किया जो एक्सयूवी300 का न्यू एडिशन है।

Last Updated- May 05, 2024 | 10:15 PM IST
Mahindra Auto sales: Mahindra sold 76,755 vehicles in August, exports increased by 26% अगस्त में महिंद्रा ने बेचें 76,755 वाहन, निर्यात 26% बढ़ा

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) के शेयर ने दलाल पथ पर लगातार नई ऊंचाइयों को छुआ है और पिछले साल के दौरान यह 81 प्रतिशत तक चढ़ा। हालांकि बीएसई ऑटो इंडेक्स (BSE Auto Index) ने भी खराब प्रदर्शन नहीं किया है और उसने 73 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, लेकिन फिर भी इस दौरान कंपनी के मुकाबले 8 प्रतिशत तक पीछे है।

कई कारण हैं जिनकी वजह से निवेशक एमऐंडए के शेयर पर दांव लगा रहे हैं। नई पेशकशों की सफलता, वृद्धि पर जोर, ट्रैक्टर बिक्री में सुधार की उम्मीद और उद्योग से कम मूल्यांकन के कारण निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। नए कारकों में नई पेशकश और बाजार भागीदारी में वृद्धि शामिल है।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि वैल्यू के संदर्भ में कंपनी की बाजार भागीदारी वित्त वर्ष 2024 में एक साल पहले की तुलना में 230 आधार अंक तक बढ़कर 14.4 प्रतिशत हो गई और यात्री वाहन उद्योग में इसके दूसरे नंबर की कंपनी बनने की संभावना है।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज के विश्लेषक

निशीथ जालान का मानना है कि स्कॉर्पियो और थार/एक्सयूवी700 के दमदार प्रदर्शन के कारण शेयर में तेजी आई। कंपनी मिड-स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट के साथ साथ प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट के बाजार में अग्रणी है। इन सेगमेंट में कंपनी की बाजार भागीदारी क्रम से 36.9 प्रतिशत और 30.6 प्रतिशत है।

2015-16 से 2019-20 की अवधि में गिरावट (सालाना राजस्व 3.8 प्रतिशत तक घट गया था) का रुझान दर्ज करने के बाद कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-24 की अवधि में 39.2 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि के साथ वापसी की। टाटा मोटर्स के बाद यह यात्री वाहन खंड में दूसरी सर्वाधिक वृद्धि है। टाटा मोटर्स इस अवधि में 51 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज करने को तैयार है।

कंपनी को नई पेशकशों से बिक्री बढ़ाने में मदद मिल रही है। कंपनी ने 29 अप्रैल को एक्सयूवी 3एक्सओ को पेश किया जो एक्सयूवी300 का संशोधित वर्सन है। एंट्री-लेवल पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की आरंभिक कीमतें एक्सयूवी 300 से सस्ती हैं, जिसे देखते हुए उसे एसयूवी की बिक्री सुधारने में मदद मिल सकती है।

वाहन की उत्पादन क्षमता 9,000 यूनिट प्रति महीने है, लेकिन इसे बढ़ाकर 10,500 वाहन किया जा सकता है। हालांकि कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में शीर्ष चार में शामिल नहीं है, लेकिन यह अगले तीन वर्षों में मजबूत नेतृत्व स्थिति (पहला या दूसरा स्थान) हासिल करने का लक्ष्य बना रही है। क्षेत्र के लिए इस सेगमेंट में कुल बिक्री सालाना करीब 600,000 होने का अनुमान है।

विश्लेषकों का कहना है कि जहां एक्सयूवी बिक्री करीब हर महीने 4,000 वाहन है, लेकिन इसकी कीमतों और फीचर्स को देखते हुए इसकी बिक्री दोगुना तक हो सकती है।

नई पेशकश से नोमुरा रिसर्च के इस नजरिये को ताकत मिली है कि एमऐंडएम उद्योग की तुलना में लगातार बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि उसने एसयूवी में अपने ब्रांड पर ध्यान बढ़ाया है। साथ ही वह वाहनों, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा में सुधार कर रही है।

ब्रोकरेज के कपिल सिंह और सिद्धार्थ बेरा का मानना है कि इससे 2025-26 के उद्यम मूल्य -परिचालन लाभ के 10.5 गुना के मौजूदा स्तर से इसकी रीरेटिंग बरकरार रह सकती है जो समान मानकों पर प्रतिस्पर्धियों (15 गुना ) की तुलना में कम है।

शेयर के लिए अन्य कारक है- ट्रैक्टर बिक्री में सुधार की उम्मीद। कंपनी ने अप्रैल में 35,805 ट्रैक्टर बेचे जो एक साल पहले की तुलना में 1 प्रतिशत अधिक है। इसकी वित्त वर्ष 2024 की बिक्री सालाना आधार पर 6 प्रतिशत घटकर 364,000 ट्रैक्टर रही।

अप्रैल की बिक्री में सुधार के बाद कंपनी का मानना है कि सरकार की गेहूं खरीद प्रक्रिया अच्छी चल रही है। मंडी में आवक जोरों से हो रही है जिससे ग्रामीण नकदी प्रवाह मजबूत बना रहेगा।

मौसम विभाग का सामान्य से बेहतर मॉनसून का अनुमान और अप्रैल के त्योहारों से ग्रामीण धारणा मजबूत बनाने में मदद मिली। देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता के प्रबंधन का कहना है कि व्यापार के लिहाज से हालात सकारात्मक बने हुए हैं और रबी फसल कटाई से नकदी प्रवाह में सुधार से आगामी महीनों में ट्रैक्टर की मांग बढ़ेगी।

ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि 2024-25 में सेक्टर के लिए ट्रैक्टर की बिक्री 5 प्रतिशत बढ़ जाएगी। सामान्य मानसून से बिक्री में मजबूती आ सकती है।

मौजूदा भाव पर, एमऐंडएम का शेयर अपने वित्त वर्ष 2026 के आय अनुमानों के 21 गुना पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर को कवर कर रहे विश्लेषकों में से करीब 87 प्रतिशत ने ‘खरीदें’ रेटिंग दी है। हालांकि 2,071 रुपये के कीमत लक्ष्य को देखते हुए तुरंत बड़ी तेजी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

शेयर में कोई कमजोरी आती है तो वह लंबी अवधि के लिए खरीदारी का अवसर हो सकती है, क्योंकि नई पेशकशों (खासकर एसयूवी सेगमेंट में जहां यह कमजोर है) और ट्रैक्टर बिक्री में सुधार से बिक्री एवं मार्जिन को मजबूत करने में मदद मिल सकती है।

First Published - May 5, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट