facebookmetapixel
को-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की 

LIC का प्रीमियम 93.80% बढ़ा, प्राइवेट सेक्टर में भी बढ़त

SBI लाइफ का प्रीमियम 20.73% घटा, एचडीएफसी लाइफ का बढ़ा

Last Updated- January 09, 2024 | 10:29 PM IST
LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिज़नेस प्रीमियम (NBP) दिसंबर, 2023 में सालाना आधार पर 43.76 प्रतिशत की दर से बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाई जबकि प्राइवेट क्षेत्र ने भी पर्याप्त बढ़त दर्ज की।

जीवन बीमा काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार जीवन बीमा कंपनियों की दिसंबर, 2023 में प्रीमियम आय 43.76 प्रतिशत बढ़कर 38,583.13 करोड़ रुपये हो गई जबकि यह एक साल पहले की अवधि में यह 26,838.29 करोड़ रुपये थी।

पब्लिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी LIC का प्रीमियम 93.80 प्रतिशत बढ़कर 22,981.28 करोड़ रुपये हो गया जबकि यह एक साल पहले 11,858.5 करोड़ रुपये था। LIC के समूह कारोबार खंड में कई गुणा की वृद्धि हुई।

प्राइवेट बीमा कंपनियों का प्रीमियम सालाना आधार पर 4.15 प्रतिशत बढ़कर 15,601.85 करोड़ रुपये हो गया, जबकि यह पहले 14,979.79 करोड़ रुपये था।

कंपनी का समूह एकल प्रीमियम का कारोबार 195 प्रतिशत बढ़कर 17,601.97 करोड़ रुपये हो गया, जबकि यह एक साल पहले 5,966.87 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2023 का समूह प्रीमियम 17,812.46 करोड़ रुपये था जबकि इससे पिछले साल दिसंबर में 6,407.37 करोड़ रुपये था।

प्राइवेट बीमा कंपनियों में एसबीआई जीवन बीमा सबसे बड़ा प्राइवेट बीमाकर्ता है और इसका प्रीमियम 20.73 प्रतिशत घटकर 4,606.85 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 3.26 प्रतिशत बढ़कर 2,842.9 करोड़ रुपये हो गया।

सूचीबद्ध अन्य कंपनियों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम सालाना आधार पर 2.9 प्रतिशत बढ़कर 1,497.27 करोड़ रुपये हो गया जबकि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम रिकार्ड 17.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर 1,213.93 करोड़ रुपये रहा।

अप्रैल- दिसंबर 2023 यानी मौजूदा वित्त वर्ष की तीन तिमाही में LIC का प्रीमियम सालाना आधार पर 16.25 प्रतिशत गिरकर 1,47,405 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - January 9, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट