facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

LIC का प्रीमियम 93.80% बढ़ा, प्राइवेट सेक्टर में भी बढ़त

SBI लाइफ का प्रीमियम 20.73% घटा, एचडीएफसी लाइफ का बढ़ा

Last Updated- January 09, 2024 | 10:29 PM IST
LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिज़नेस प्रीमियम (NBP) दिसंबर, 2023 में सालाना आधार पर 43.76 प्रतिशत की दर से बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाई जबकि प्राइवेट क्षेत्र ने भी पर्याप्त बढ़त दर्ज की।

जीवन बीमा काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार जीवन बीमा कंपनियों की दिसंबर, 2023 में प्रीमियम आय 43.76 प्रतिशत बढ़कर 38,583.13 करोड़ रुपये हो गई जबकि यह एक साल पहले की अवधि में यह 26,838.29 करोड़ रुपये थी।

पब्लिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी LIC का प्रीमियम 93.80 प्रतिशत बढ़कर 22,981.28 करोड़ रुपये हो गया जबकि यह एक साल पहले 11,858.5 करोड़ रुपये था। LIC के समूह कारोबार खंड में कई गुणा की वृद्धि हुई।

प्राइवेट बीमा कंपनियों का प्रीमियम सालाना आधार पर 4.15 प्रतिशत बढ़कर 15,601.85 करोड़ रुपये हो गया, जबकि यह पहले 14,979.79 करोड़ रुपये था।

कंपनी का समूह एकल प्रीमियम का कारोबार 195 प्रतिशत बढ़कर 17,601.97 करोड़ रुपये हो गया, जबकि यह एक साल पहले 5,966.87 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2023 का समूह प्रीमियम 17,812.46 करोड़ रुपये था जबकि इससे पिछले साल दिसंबर में 6,407.37 करोड़ रुपये था।

प्राइवेट बीमा कंपनियों में एसबीआई जीवन बीमा सबसे बड़ा प्राइवेट बीमाकर्ता है और इसका प्रीमियम 20.73 प्रतिशत घटकर 4,606.85 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 3.26 प्रतिशत बढ़कर 2,842.9 करोड़ रुपये हो गया।

सूचीबद्ध अन्य कंपनियों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम सालाना आधार पर 2.9 प्रतिशत बढ़कर 1,497.27 करोड़ रुपये हो गया जबकि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम रिकार्ड 17.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर 1,213.93 करोड़ रुपये रहा।

अप्रैल- दिसंबर 2023 यानी मौजूदा वित्त वर्ष की तीन तिमाही में LIC का प्रीमियम सालाना आधार पर 16.25 प्रतिशत गिरकर 1,47,405 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - January 9, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट