facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

JSW Steel की इकाई जुटा रही 14.5 करोड़ डॉलर का कर्ज

इस बीच मूडीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू) की बीए1 कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) भी कायम रखी है।

Last Updated- December 11, 2023 | 11:48 PM IST
JSW Steel Bhushan Power Acquisition Deal

अमेरिका में जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड की इकाई पूंजीगत व्यय और स्लैब कास्टिंग मशीन तथा अन्य सुविधाओं में सुधार के लिए 14.5 करोड़ डॉलर का ऋण जुटा रही है।

अमेरिका में जेफरसन काउंटी पोर्ट अथॉरिटी 14.5 करोड़ डॉलर के बॉन्ड जारी कर रही है, जिसके लिए रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बीए1 रेटिंग दी है। बॉन्ड जारी करने से प्राप्त आय जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए ओहियो, इंक (जेएसडब्ल्यू ओहियो) को उधार दी जाएगी। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक बयान में कहा कि जेएसडब्ल्यू कर-मुक्त सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड की गारंटी देगी और इसकी अवधि तकरीबन 30 साल होगी।

इस बीच मूडीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू) की बीए1 कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) भी कायम रखी है। मूडीज ने जेएसडब्ल्यू के सीनियर अनसिक्योर्ड नोट पर बीए1 रेटिंग और जेफरसन काउंटी पोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी चार करोड़ डॉलर के गारंटीशुदा सीनियर अनसिक्योर्ड राजस्व बॉन्ड की भी पुष्टि की है।

रेटिंग एजेंसी ने जेएसडब्ल्यू पर स्थिर परिदृश्य बरकरार रखा है। मूडीज ने कहा कि यह स्थिर परिदृश्य मूडीज के इस नजरिये को दर्शाता है कि जेएसडब्ल्यू पूंजी आवंटन में सजग रहेगी और तरलता की अपनी अच्छी स्थिति कायम रखेगी।

जेएसडब्ल्यू की बैलेंस-शीट की तरलता अच्छी है। 30 सितंबर, 2023 तक इसके पास तकरीबन 1.3 अरब डॉलर की नकदी और नकद समतुल्य है। मार्च 2025 तक 18 महीने में लगभग 4.5 अरब डॉलर की नकदी और नकद समतुल्य तथा अपेक्षित परिचालन नकदी प्रवाह इसके सभी निर्धारित ऋण भुगतान (अल्पकालिक उधार और लाभांश सहित) कवर करने के लिए पर्याप्त रहेगा।

मूडीज ने कहा कि इसके बावजूद दीर्घावधि वाले बाह्य फाइनैंस पर जारी इसकी निर्भरता महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी, खास तौर पर जब से इसका वार्षिक पूंजीगत व्यय दो अरब डॉलर के स्तर पर बना हुआ है।

First Published - December 11, 2023 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट