facebookmetapixel
बांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने तख्तापलट के दौरान लोगों की हत्या का दोषी मानाLIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरी

JSW Steel की इकाई जुटा रही 14.5 करोड़ डॉलर का कर्ज

इस बीच मूडीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू) की बीए1 कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) भी कायम रखी है।

Last Updated- December 11, 2023 | 11:48 PM IST
JSW Steel Bhushan Power Acquisition Deal

अमेरिका में जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड की इकाई पूंजीगत व्यय और स्लैब कास्टिंग मशीन तथा अन्य सुविधाओं में सुधार के लिए 14.5 करोड़ डॉलर का ऋण जुटा रही है।

अमेरिका में जेफरसन काउंटी पोर्ट अथॉरिटी 14.5 करोड़ डॉलर के बॉन्ड जारी कर रही है, जिसके लिए रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बीए1 रेटिंग दी है। बॉन्ड जारी करने से प्राप्त आय जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए ओहियो, इंक (जेएसडब्ल्यू ओहियो) को उधार दी जाएगी। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक बयान में कहा कि जेएसडब्ल्यू कर-मुक्त सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड की गारंटी देगी और इसकी अवधि तकरीबन 30 साल होगी।

इस बीच मूडीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू) की बीए1 कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) भी कायम रखी है। मूडीज ने जेएसडब्ल्यू के सीनियर अनसिक्योर्ड नोट पर बीए1 रेटिंग और जेफरसन काउंटी पोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी चार करोड़ डॉलर के गारंटीशुदा सीनियर अनसिक्योर्ड राजस्व बॉन्ड की भी पुष्टि की है।

रेटिंग एजेंसी ने जेएसडब्ल्यू पर स्थिर परिदृश्य बरकरार रखा है। मूडीज ने कहा कि यह स्थिर परिदृश्य मूडीज के इस नजरिये को दर्शाता है कि जेएसडब्ल्यू पूंजी आवंटन में सजग रहेगी और तरलता की अपनी अच्छी स्थिति कायम रखेगी।

जेएसडब्ल्यू की बैलेंस-शीट की तरलता अच्छी है। 30 सितंबर, 2023 तक इसके पास तकरीबन 1.3 अरब डॉलर की नकदी और नकद समतुल्य है। मार्च 2025 तक 18 महीने में लगभग 4.5 अरब डॉलर की नकदी और नकद समतुल्य तथा अपेक्षित परिचालन नकदी प्रवाह इसके सभी निर्धारित ऋण भुगतान (अल्पकालिक उधार और लाभांश सहित) कवर करने के लिए पर्याप्त रहेगा।

मूडीज ने कहा कि इसके बावजूद दीर्घावधि वाले बाह्य फाइनैंस पर जारी इसकी निर्भरता महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी, खास तौर पर जब से इसका वार्षिक पूंजीगत व्यय दो अरब डॉलर के स्तर पर बना हुआ है।

First Published - December 11, 2023 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट