facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

ट्रस्टचेकर में हिस्सेदारी बेचने के बाद पहली बार बाहर निकली IIFL Fintech

बेंगलूरु के धोखाधड़ी पता करने वाले इस प्लेटफॉर्म में मार्च 2022 में आईआईएफएल फिनटेक फंड ने निवेश किया था।

Last Updated- October 09, 2023 | 10:18 PM IST
IIFL Finance

आईआईएफएल समूह की निवेश फर्म आईआईएफएल फिनटेक फंड (IIFL Fintech Fund) ने ट्रस्टचेकर में हिस्सेदारी बिक्री सौदे के साथ अपनी पहली निकासी की घोषणा की है। यह हिस्सेदारी कॉलर आईडेंटिफिकेशन ऐप ट्रूकॉलर को बेची गई।

बेंगलूरु के धोखाधड़ी पता करने वाले इस प्लेटफॉर्म में मार्च 2022 में आईआईएफएल फिनटेक फंड ने निवेश किया था।
ट्रूकॉलर ने 6 अक्टूबर को यूनोआइडियो टेक्नोलीज के अ​धिग्रहण की घोषणा की, जो ट्रस्टचेकर के जरिये फ्रॉड डिटेक्शन यानी धोखाधड़ी पता लगाने की सेवा प्रदान करती है।

हालांकि ट्रूकॉलर ने इस सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उसका कहना है कि प्लेटफॉर्म का अ​धिग्रहण मौजूदा नकदी के जरिये किया गया है।

इस सौदे के बाद, आईआईएफएल ने कहा है कि उसने निवेश के 18 महीने के बाद बाहर निकलने पर अपने निवेशकों को 80 प्रतिशत प्रतिफल दिया है।

आईआईएफएल फिनटेक फंड में फंड प्रबंधक मेहेक्का ओबरॉय ने कहा, ‘शुरू से ही हमारा ध्यान, न सिर्फ निवेशकों के तौर पर काम करने ब​ल्कि अपनी निवे​शित कंपनियों के साथ भागीदारी पर रहा है। ट्रस्टचेकर के साथ भी हमने व्यवसायों में तेजी लाने के लिए उत्पाद और प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत रहे हैं। हम 80 प्रतिशत आईआरआर (इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न) हा​सिल कर अपने निवेशकों को जल्द (18 महीने से भी कम समय में) लाभ सुनि​श्चित करने में सक्षम रहे हैं। इससे अपने निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिफल देने की हमारी प्रतिबद्धता का पता चलता है।’

आईआईएफएल फिनटेक फंड की शुरुआत 210 करोड़ रुपये और दो समूह कंपनियों (आईआईएफएल फाइनैंस और आईआईएफएल सिक्योरिटीज) के सहयोग से अगस्त 2021 में की गई थी।

फंड ने कहा है कि उसने ट्रेंडलाइन, लीगेलिटी, फिनोबॉक्स, डेटासुट्रम, मल्टीपल, फिनेरकीन, ट्रस्टचेकर, फिनवू, इंश्योरेंस संबंधन और इजीरिवार्ड्ज जैसे नए जमाने के फिनटेक स्टार्टअप में निवेश किया है।

ट्रस्टचेकर के सह-संस्थापक अधीप रमेश ने कहा, ‘आईआईएफएल फिनटेक फंड हमारी उत्पाद विकास एवं व्यावसायिक विकास रणनीति में मददगार साबित हुआ। उसने कोष उगाही और विलय-अ​धिग्रहण प्रक्रियाओं में अहम योगदान दिया।’

First Published - October 9, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट