आज का अखबार

बॉन्डों से 3,000 करोड़ जुटाएगा IDFC First Bank

बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बैंक ने हाल में कहा कि उसे अपने टियर-2 बॉन्डों के लिए क्रिसिल से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एडीशनल रेटिंग मिली है।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- October 10, 2023 | 10:41 PM IST

पिछले सप्ताह 3,000 करोड़ रुपये की इ​क्विटी कोष उगाही के बाद निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपनी व्यावसायिक वृद्धि को आसान बनाने के लिए डेट कैपिटल (टियर-2 बॉन्ड) के जरिये समान मात्रा में रकम जुटाने की योजना बनाई है।

बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बैंक ने हाल में कहा कि उसे अपने टियर-2 बॉन्डों के लिए क्रिसिल से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एडीशनल रेटिंग मिली है।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने प्रस्तावित टियर-2 बेसेल-3 कॉम्पलायंट बॉन्ड पेशकश के लिए ‘एए+/स्टैबल’ रेटिंग दी है और अन्य डेट पेशकशों के लिए समान रेटिंग की पु​ष्टि की है। इस रेटिंग से बैंक के मजबूत पूंजी स्तर का पता चलता है। जून 2023 में निजी क्षेत्र के इस बैंक ने 10 वर्ष की अव​धि के लिए टियर-2 बॉन्ड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।

पिछले सप्ताह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने संस्थागत निवेशकों (क्यूआईपी) से इ​क्विटी पूंजी में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए। उसने 90.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 33.040 करोड़ इ​क्विटी शेयर जारी किए।

बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह निर्गम 3 अक्टूबर को खुला और 6 अक्टूबर, 2023 को बंद हुआ था।

First Published : October 10, 2023 | 10:41 PM IST