facebookmetapixel
मुंबई में ₹1.05 लाख करोड़ के टनल रोड नेटवर्क से भीड़भाड़ घटेगी, शहर को मिलेगी निर्बाध कनेक्टिविटीबिहार: विश्व का प्रथम गणराज्य जो अब कहीं गुम है — राजनीतिक जुनून की देनRBI का राज्यों को संकेत, बढ़ती बॉन्ड यील्ड के बीच बाजार उधारी को टालने की दी सलाहUPL के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयर 1.7% चढ़ा, एडवांटा और लैटिन अमेरिकी बाजारों ने दिखाया दमराष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नीति आयोग और IIT दिल्ली मिलकर तय करेंगे नए बेस रेटPM Internship Scheme में होंगे बड़े बदलाव, युवाओं के लिए योग्यता मानदंड शिथिल करने पर विचारबाजार हलचल: FPI की बिकवाली से सूचकांकों पर दबाव, IPOs के लिए हलचल वाला हफ्ताअनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

FY24 में 10 प्रतिशत तक बढ़ेगा अस्पताल क्षेत्र का राजस्व

इक्रा को उम्मीद है कि उसके अस्पताल उद्योग के नमूना समूह के मामले में वित्त वर्ष 24 के दौरान कुल ऑक्यूपेंसी 60 से 65 प्रतिशत की दर पर दमदार रहेगी।

Last Updated- August 16, 2023 | 10:33 PM IST
National Medical Devices Policy 2023 gets Centre’s green light

रेटिंग एजेंसी इक्रा (Icra) को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24 में अस्पताल उद्योग के राजस्व में आठ से 10 प्रतिशत का इजाफा होगा। जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों में वृद्धि, अधिक जागरूकता और स्वास्थ्य बीमा की पहुंच के कारण ऐसा होने के आसार हैं। जबकि लागत संबंधित कुशल प्रबंधन और परिचालन नियंत्रण की वजह से परिचालन मार्जिन लगभग 22 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

इक्रा के इस नमूना समूह में नौ सूचीबद्ध कंपनियों के अस्पताल कारोबार शामिल हैं। यह हैं – अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड, एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड (केवल भारतीय कारोबार), फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लिमिटेड, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड, नारायण हृदयालय लिमिटेड, रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर लिमिटेड और शाल्बी लिमिटेड।

इक्रा को उम्मीद है कि उसके अस्पताल उद्योग के नमूना समूह के मामले में वित्त वर्ष 24 के दौरान कुल ऑक्यूपेंसी 60 से 65 प्रतिशत की दर पर दमदार रहेगी। स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर मांग और संगठित कंपरिनयों के बीच चल रहे बाजार हिस्सेदारी विस्तार की वजह से यह पिछले वर्ष की 65.1 प्रतिशत की दर पर आधारित है।

अधिक आधार के मद्देनजर वित्त वर्ष 23 में 10 प्रतिशत की वृद्धि के बाद वित्त वर्ष 24 में प्रति बिस्तर औसत राजस्व (एआरपीओबी) में पांच से सात प्रतिशत की औसत वृद्धि की उम्मीद है।

इक्रा के सहायक उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख एम माचेरला ने कहा कि मांग में निरंतर सुधार से समर्थित इक्रा के नमूना समूह वाली कंपनियों ने अगले चार वर्षों में 8,400 से अधिक बिस्तरों और उन्नयन/नवीनीकरण योजना के साथ बड़े स्तर पर विस्तार योजनाओं की घोषणा की है। इसका मतलब यह है कि मार्च 2023 के स्तर के मुकाबले क्षमता में 26 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हो रहा है।

First Published - August 16, 2023 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट