facebookmetapixel
Waaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखेंStocks to Watch today: ट्रंप के नए टैरिफ के बाद Pharma Stocks पर फोकस, Polycab; Eternal समेत इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरअमेरिका ने दवाओं पर 100% आयात टैरिफ लगाया, ट्रंप बोले- छूट के लिए लोकल फैक्ट्री होना जरूरी

एफपीआई की चाल, अक्टूबर में घरेलू ऋण बाजार में विदेशी निवेश बढ़ा

कारोबारियों का कहना है कि जेपी मॉर्गन सूचकांक में भारत के बॉन्ड शामिल करने की घोषणा भी घरेलू ऋण बाजार में निवेश बढ़ा है।

Last Updated- November 05, 2023 | 9:52 PM IST
FPI Trend: Continuous selling by foreign investors stopped, buyers became buyers after two months, pumped Rs 15,446 crore into the market विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली का दौर थमा, दो महीने बाद बने खरीदार, बाजार में झोंके 15,446 करोड़ रुपये

घरेलू डेट यानी ऋण बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का शुद्ध निवेश अक्टूबर में चालू कैलेंडर वर्ष में तीसरी बार सबसे अधिक रहा। बाजार कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच ऊंचे प्रतिफल की चाह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय ऋण बाजार पर जोर दिया है।

नैशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के अनुसार डेट में एफपीआई निवेश अक्टूबर में 6,322 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर में 768 करोड़ रुपये था।

बाजार कारोबारियों का कहना है कि ज्यादातर निवेश कॉरपोरेट बॉन्डों के माध्यम से आया। सरकारी बॉन्डों में ज्यादा तेजी दर्ज नहीं की गई, क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्डों और घरेलू सरकारी बॉन्डों के बीच प्रतिफल अंतर लगातार सीमित बना हुआ है।

बॉन्ड बाजार विश्लेषक एवं रॉकफोर्ट फिनकैप एलएलपी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन ने कहा, ‘ऊंचे प्रतिफल वाले कॉरपोरेट बॉन्ड निर्गमों में तेजी आई है। प्रतिफल भी बढ़ा है। इसलिए अब लोगों ने ऊंचे प्रतिफल पर ध्यान देना शुरू कर दिया है, क्योंकि सरकारी बॉन्ड और अमेरिकी बॉन्ड के बीच ज्यादा अंतर नहीं रह गया है।’

प्रतिफल में अक्सर ज्यादा अंतर भारतीय बॉन्डों को विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने में मददगार होता है, क्योंकि इन बॉन्डों से संभावित प्रतिफल अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्डों के मुकाबले ज्यादा होता है। प्रतिफल में कम अंतर से संकेत मिलता है कि एक प्रकार के बॉन्ड में दूसरे प्रकार के निवेश से संभावित अतिरिक्त प्रतिफल कम हो गया है, इसलिए विदेशी निवेशक सुरक्षित विकल्प में निवेश पसंद करते हैं।

10 वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड और घरेलू बेंचमार्क बॉन्ड के बीच प्रतिफल अंतर अक्टूबर में 9 आधार अंक तक घट गया। सितंबर में इस अंतर में 40 आधार अंक तक की गिरावट आई थी। 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर प्रतिफल शुक्रवार को 7.31 प्रतिशत पर रहा। इस बीच 10 वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी नोट भारतीय बाजार के बंद होने के समय 4.64 प्रतिशत पर कारोबार कर रहा था।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल और अक्टूबर के बीच ऋण प्रतिभूतियों में शुद्ध एफपीआई निवेश 32,103 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इनमें 1601 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई थी। बाजार कारोबारियों का कहना है कि जेपी मॉर्गन सूचकाकं में भारत के बॉन्ड शामिल किए जाने से भी घरेलू ऋण बाजार में निवेश बढ़ा है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में प्राइमरी डीलरशिप के उपाध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा, ‘बॉन्ड को जेपी मॉर्गन सूचकांक में शामिल किए जाने से निवेशकों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।’ जेपी मॉर्गन ने अपने प्रमुख सूचकांक जीबीआई-ईएम ग्लोबल डाइवर्सिफाइड इंडेक्स में भारत को शामिल किया है।

First Published - November 5, 2023 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट