facebookmetapixel
NSE की दो टूक: शेयर ब्रोकर नहीं बेच सकते थर्ड-पार्टी लोन, रिसर्च एनालिस्ट रजिस्ट्रेशन भी नहीं देता छूटMUFG निवेश की खबर से श्रीराम फाइनैंस के शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, रेटिंग अपग्रेड और तेज ग्रोथ की उम्मीदMUFG का श्रीराम फाइनैंस में 20% से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने का कोई इरादा नहीं, ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी निवेश से इनकारऋण पर हमारी ब्याज दरें 1 फीसदी तक हो सकती हैं कम: श्रीराम फाइनैंसनवंबर में भी आर्थिक गतिविधियां रहीं मजबूत, जीडीपी ग्रोथ 7% से ऊपर रहने का अनुमान: रिजर्व बैंकIndia-New Zealand FTA: भारतीय उत्पादों के निर्यात पर नहीं लगेगा कोई शुल्क; 20 अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता2026 से भारतीय दवा उद्योग के लिए निर्णायक दौर की शुरुआत, 2047 तक 500 अरब डॉलर के लक्ष्य पर नजरसिप्ला ने भारत में पहली इनहेल करने वाली इंसुलिन ‘अफ्रेजा’ लॉन्च की, डायबिटीज इलाज में नया विकल्पसेमाग्लूटाइड ब्रांड पोविज्ट्रा के साथ एमक्योर की नजर मोटापे के बाजार परशापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट ने पुणे में प्लॉटेड डेवलपमेंट में रखा कदम, ₹600 करोड़ की ट्रीटोपिया प्रोजेक्ट लॉन्च

एफपीआई की चाल, अक्टूबर में घरेलू ऋण बाजार में विदेशी निवेश बढ़ा

कारोबारियों का कहना है कि जेपी मॉर्गन सूचकांक में भारत के बॉन्ड शामिल करने की घोषणा भी घरेलू ऋण बाजार में निवेश बढ़ा है।

Last Updated- November 05, 2023 | 9:52 PM IST
FPI Trend: Continuous selling by foreign investors stopped, buyers became buyers after two months, pumped Rs 15,446 crore into the market विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली का दौर थमा, दो महीने बाद बने खरीदार, बाजार में झोंके 15,446 करोड़ रुपये

घरेलू डेट यानी ऋण बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का शुद्ध निवेश अक्टूबर में चालू कैलेंडर वर्ष में तीसरी बार सबसे अधिक रहा। बाजार कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच ऊंचे प्रतिफल की चाह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय ऋण बाजार पर जोर दिया है।

नैशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के अनुसार डेट में एफपीआई निवेश अक्टूबर में 6,322 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर में 768 करोड़ रुपये था।

बाजार कारोबारियों का कहना है कि ज्यादातर निवेश कॉरपोरेट बॉन्डों के माध्यम से आया। सरकारी बॉन्डों में ज्यादा तेजी दर्ज नहीं की गई, क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्डों और घरेलू सरकारी बॉन्डों के बीच प्रतिफल अंतर लगातार सीमित बना हुआ है।

बॉन्ड बाजार विश्लेषक एवं रॉकफोर्ट फिनकैप एलएलपी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन ने कहा, ‘ऊंचे प्रतिफल वाले कॉरपोरेट बॉन्ड निर्गमों में तेजी आई है। प्रतिफल भी बढ़ा है। इसलिए अब लोगों ने ऊंचे प्रतिफल पर ध्यान देना शुरू कर दिया है, क्योंकि सरकारी बॉन्ड और अमेरिकी बॉन्ड के बीच ज्यादा अंतर नहीं रह गया है।’

प्रतिफल में अक्सर ज्यादा अंतर भारतीय बॉन्डों को विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने में मददगार होता है, क्योंकि इन बॉन्डों से संभावित प्रतिफल अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्डों के मुकाबले ज्यादा होता है। प्रतिफल में कम अंतर से संकेत मिलता है कि एक प्रकार के बॉन्ड में दूसरे प्रकार के निवेश से संभावित अतिरिक्त प्रतिफल कम हो गया है, इसलिए विदेशी निवेशक सुरक्षित विकल्प में निवेश पसंद करते हैं।

10 वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड और घरेलू बेंचमार्क बॉन्ड के बीच प्रतिफल अंतर अक्टूबर में 9 आधार अंक तक घट गया। सितंबर में इस अंतर में 40 आधार अंक तक की गिरावट आई थी। 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर प्रतिफल शुक्रवार को 7.31 प्रतिशत पर रहा। इस बीच 10 वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी नोट भारतीय बाजार के बंद होने के समय 4.64 प्रतिशत पर कारोबार कर रहा था।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल और अक्टूबर के बीच ऋण प्रतिभूतियों में शुद्ध एफपीआई निवेश 32,103 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इनमें 1601 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई थी। बाजार कारोबारियों का कहना है कि जेपी मॉर्गन सूचकाकं में भारत के बॉन्ड शामिल किए जाने से भी घरेलू ऋण बाजार में निवेश बढ़ा है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में प्राइमरी डीलरशिप के उपाध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा, ‘बॉन्ड को जेपी मॉर्गन सूचकांक में शामिल किए जाने से निवेशकों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।’ जेपी मॉर्गन ने अपने प्रमुख सूचकांक जीबीआई-ईएम ग्लोबल डाइवर्सिफाइड इंडेक्स में भारत को शामिल किया है।

First Published - November 5, 2023 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट