कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में फरवरी में बीते महीने की तुलना में 16 लाख से कुछ कम औपचारिक कर्मचारी जुड़े। हालांकि जनवरी में 16.2 लाख नए कर्मचारी जुड़े थे। यह जानकारी श्रम और रोजगार मंत्रालय के आंकड़ों ने दी।
आंकड़ों के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत बीते माह की तुलना में फरवरी में 51.7 फीसदी कम प्रतिष्ठान पंजीकृत किए गए। फरवरी में करीब 11,000 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए थे जबकि जनवरी में 22,800 प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए थे।
नए उद्यमों का पंजीकरण होने से यह सुनिश्चित होता है कि उनके कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा का विस्तार होगा। अनंतिम आंकड़ों के अनुसार नए पंजीकरणों में 25 साल तक के कर्मचारियों की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी थी।