facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीदस्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

Axis Bank को नुकसान

Axis Bank को नुकसान

Last Updated- November 28, 2023 | 6:21 PM IST
Axis Bank

निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक का शुद्ध‍ नुकसान मार्च तिमाही में 5,728.42 करोड़ रुपये रहा क्योंकि लेनदार ने सिटी के उपभोक्ता कारोबार के अधिग्रहण पर कुल 12,490 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जिसमें स्टांप ड्यूटी व सिटी की परिसंपत्तियों पर ऐक्सिस बैंक के मानकों के मुताबिक प्रावधान शामिल है।

ऐक्सिस बैंक ने सिटी रिटेल व वेल्थ मैनेजमेंट कारोबार का अधिग्रहण 1 मार्च, 2023 को पूरा किया। सिटी सौदे को छोड़ दें तो बैंक का लाभ 65 फीसदी बढ़कर 6,622 करोड़ रुपये बैठता है।

बैंक के एमडी व सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, सिटीबैंक इंडिया के उपभोक्ता कारोबार के अधिग्रहण के साथ हमने 24 लाख नए ग्राहकों और 3,200 कर्मचारियों का ऐक्सिस परिवार में स्वागत किया।बैंक की शुद्ध‍ ब्याज आय 33 फीसदी बढ़कर 11,742 करोड़ रुपये रही जबकि शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन 4.22 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 73 आधार अंक ज्यादा है।

चौथी तिमाही में आय 24 फीसदी बढ़ी। देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक की कुल जमाएं सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी। बैंक का सकल एनपीए 80 आधार अंक घटकर 2.02 फीसदी रहा, वहीं शुद्ध‍ एनपीए 0.39 फीसदी रहा, जो उद्योग के सबसे निचले स्तरों में से एक है। शुद्ध‍ एनपीए में 34 आधार अंकों की गिरावट आई।

निदेशक मंडल ने देसी, विदेशी मुद्रा में ऋण प्रतिभूतियां जारी कर 35,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।

बजाज फिनसर्व का मुनाफा 31 फीसदी बढ़ा

बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का मार्च, 2023 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,769 करोड़ रुपये रहा है। 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 1,346 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बजाज समूह की विभिन्न वित्तीय सेवा कारोबार की होल्डिंग कंपनी बीएफएल ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 23,625 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18,862 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 80 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 41 फीसदी बढ़कर 6,417 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,557 करोड़ रुपये था।

First Published - April 28, 2023 | 10:10 AM IST

संबंधित पोस्ट