facebookmetapixel
अनुकूल नीतियों से भारत में जहाज पंजीकरण को मिल रही रफ्तारप्रधानमंत्री मोदी ने निर्यातकों से कहा – एफटीए का पूरा लाभ उठाएं, नए बाजारों में अवसर तलाशेंसात राज्यों ने बॉन्ड नीलामी से जुटाए ₹11,600 करोड़, महाराष्ट्र ने निविदाएं ठुकराईंजीएसटी सुधारों के बाद अब सीमा शुल्क सुधारों पर काम तेज: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! वोडाफोन आइडिया में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलपोर्टफोलियो को चट्टान जैसी मजबूती देगा ये Cement Stock! Q2 में 268% उछला मुनाफा, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइससरकार फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को हासिल करेगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया भरोसाBilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदान

क्रिसिल ने अदाणी ग्रीन की सौर, पवन ऊर्जा इकाइयों की रेटिंग की पु​ष्टि की

Last Updated- March 07, 2023 | 10:22 PM IST
Gautam Adani

जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अदाणी समूह की कुछ कंपनियों में 1.9 अरब डॉलर निवेश किए जाने के बाद क्रिसिल ने समूह की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए रेटिंग की पु​ष्टि की है। समूह की सौर परियोजनाएं आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में और पवन ऊर्जा इकाइयां मध्य प्रदेश में हैं।

रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा है कि यह रेटिंग परिसंप​त्तियों के संतोषजनक परिचालन प्रदर्शन, पर्याप्त तरलता और कम देनदार अव​धि जैसे मानकों पर आधारित है।

इसके अलावा, रेटिंग में समूह की हो​ल्डिंग कंपनियों द्वारा अमेरिकी वै​श्विक इ​क्विटी निवेशक जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा 1.9 अरब डॉलर की को​ष उगाही को भी ध्यान में रखा गया है। 2 मार्च को, अदाणी समूह ने कहा कि जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज में निवेश किया है।

इसके अलावा, पिछले एक महीने में अदाणी समूह की कई कंपनियों को उनके पिछले स्वीकृत ऋण के तहत 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रा​शि हासिल हुई।

रेटिंग एजेंसी ने कहा हैकि वह समूह से जुड़े घटनाक्रम पर निगरानी बनाए रखेगी। किसी विपरीत नियामकीय/सरकारी कदम, कॉरपोरेट प्रशासन से संबं​धित समस्याओं, या बैंकों तथा पूंजी बाजारों से समूह द्वारा कोष उगाही क्षमताओं में लगातार कमजोरी जैसे घटनाक्रम पर नजर रखे जाने की जरूरत होगी।

रेटिंग एजेंसी ने सौर विद्युत कंपनियों – एसबीएसआर पावर क्लीनटेक एलेवन प्राइवेट लिमिटेड (‘ए-’), अदाणी सोलर एनर्जी जोधपुर थ्री (‘ए’), अदाणी सोलर एनर्जी जोधपुर फोर (‘ए’) के लिए रेटिंग की पु​ष्टि की है। जिन दो अन्य सौर विद्युत कंपनियों के लिए रेटिंग की पु​ष्टि की गई है, वे हैं अदाणी सोलर एनर्जी केए नाइन प्राइवेट लिमिटेड (‘ए’) और अदाणी सोलर एनर्जी एपी सेवन प्राइवेट लिमिटेड (‘ए-’)।

रेटिंग एजेंसी ने अदाणी विंड एनर्जी एमपी वन प्राइवेट लिमिटेड के दीर्घाव​धि ऋणों के लिए (‘ए’) रेटिंग की पु​ष्टि की है। यह कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी का हिस्सा है।

First Published - March 7, 2023 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट