आज का अखबार

Coca Cola की देश में जबरदस्त रफ्तार, सितंबर तिमाही के दौरान राजस्व में जबरदस्त वृद्धि

वैश्विक कोला दिग्गज का शुद्ध राजस्व इस अवधि में सालाना आधार पर 8 फीसदी की उछाल के साथ 1.2 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- October 24, 2023 | 10:53 PM IST

कोका कोला (Coca Cola) कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान भारत में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। तीसरी तिमाही के नतीजे की घोषणा के बाद कोका कोला कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी जेम्स क्विंसी ने निवेशकों से कहा, भारत में हमने वॉल्यूम व राजस्व की रफ्तार में दो अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की है।

उन्होंने कहा, हम अफोर्डेबल कीमत पर 26 लाख लेनदेन सृजित कर भारतीय बाजार में जीत हासिल कर रहे हैं और ग्रामीण इलाकों में उत्पादों की उपलब्धता में इजाफा कर रहे हैं।

वैश्विक कोला दिग्गज का शुद्ध राजस्व इस अवधि में सालाना आधार पर 8 फीसदी की उछाल के साथ 1.2 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, वहीं परिचालन आय 6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 327 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई।

अटलांटा की कंपनी का यूनिट आधारित वॉल्यूम तिमाही के दौरान 2 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि विकसित बाजारों में 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई, जिसकी अगुआई मैक्सिको व जापान में हुई बढ़त ने की। विकासशील व उभरते बाजारों में भी 2 फीसदी की वृद्धि हुई, जिसकी अगुआई भारत व फिलिपींस की बढ़त ने की।

हालांकि एशिया प्रशांत में चीन व इंडोनेशिया की गिरावट कीभरपाई भारत व फिलिपींस की बढ़त ने कर दी। कंपनी ने कुल नॉन-अल्कोहलिक रेडी टु ड्रिंक बेवरिजेज में वैल्यू शेयर हासिल की, जिसकी अगुआई भारत, फिलिपींस, दक्षिण कोरिया और जापान में हुई बढ़त ने की।

बॉटलिंग इन्वेस्टमेंट्स में यूनिट केस वॉल्यूम 2 फीसदी बढ़ा, जो प्राथमिक तौर पर भारत व फिलिपींस में वृद्धि के दम पर हुआ। पेप्सिको ने भी तीसरी तिमाही में भारत में बेवरिजेज श्रेणी में दो अंकों में वॉल्यूम में बढ़ोतरी दर्ज की है।

First Published : October 24, 2023 | 10:53 PM IST