facebookmetapixel
सिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएंसरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहनLPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगा

हिमाचल प्रदेश में ड्रोन के जरिये जरूरी दवाएं पहुंचाएगी Cipla

Cipla ने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से दूरदराज के इलाकों में केमिस्टों और क्लीनिकों को कंपनी की दवाओं की वक्त पर डिलिवरी करने में मदद मिलेगी।

Last Updated- September 26, 2023 | 11:03 PM IST
Cipla

श्वसन उपचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सिप्ला (Cipla) ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में अस्पतालों और फार्मेसियों के लिए हृदय, श्वसन और अन्य उपचारों के वास्ते अपनी महत्वपूर्ण दवाओं की ड्रोन-संचालित डिलिवरी शुरू करने की आज घोषणा की।

कंपनी ने दावा किया है कि दूरदराज के इलाकों में स्टॉकिस्टों को तेजी से आपूर्ति करने की सुविधा के लिए ड्रोन आधारित डिलिवरी अपनाने वाली सिप्ला बड़ी भारतीय दवा कंपनियों में से पहली कंपनी है। इसके लिए कंपनी ने स्काई एयर मोबिलिटी से गठजोड़ किया है।

सिप्ला ने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से दूरदराज के इलाकों में केमिस्टों और क्लीनिकों को कंपनी की दवाओं की वक्त पर डिलिवरी करने में मदद मिलेगी। साथ ही तापमान परिवर्तन के कारण कोल्ड चेन उत्पादों पर असर पड़ने का जोखिम भी कम किया जा सकेगा।

कंपनी पहले ही हिमाचल प्रदेश में 25 मिनट से भी कम समय में करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ड्रोन के जरिये कई डिलिवरी कर चुकी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मौसम की उस प्रतिकूल और मौजूदा स्थिति के बीच यह महत्वपूर्ण रहा है, जिसने राज्य में पारंपरिक परिवहन मार्गों को प्रभावित किया है।

सिप्ला के वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला प्रमुख स्वप्न मालपानी ने कहा कि चूंकि हम सभी कार्यों में अपने डिजिटल कार्यक्रम को तेज कर रहे हैं, इसलिए ड्रोन-संचालित वितरण का कार्यान्वयन हमारी आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती को बढ़ता है। इससे चैनल भागीदारों के साथ संबंध मजबूत होंगे।

इससे हमें भविष्य के लिए तैयार रहने तथा क्षेत्र में स्टॉकिस्टों और रोगियों को अपनी विश्वसनीय उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं की विश्वसनीय और शीघ्र डिलिवरी कायम रखने में मदद मिलेगी।

सिप्ला का लक्ष्य भविष्य में अस्पतालों को दवा वितरण करते हुए सेवा विस्तार करना तथा देश में उत्तराखंड और पूर्वोत्तर जैसे दुर्गम व पहाड़ी इलाकों में बाजार के दायरे में विस्तार करना है।

First Published - September 26, 2023 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट