facebookmetapixel
J&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

हिमाचल प्रदेश में ड्रोन के जरिये जरूरी दवाएं पहुंचाएगी Cipla

Cipla ने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से दूरदराज के इलाकों में केमिस्टों और क्लीनिकों को कंपनी की दवाओं की वक्त पर डिलिवरी करने में मदद मिलेगी।

Last Updated- September 26, 2023 | 11:03 PM IST
Cipla

श्वसन उपचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सिप्ला (Cipla) ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में अस्पतालों और फार्मेसियों के लिए हृदय, श्वसन और अन्य उपचारों के वास्ते अपनी महत्वपूर्ण दवाओं की ड्रोन-संचालित डिलिवरी शुरू करने की आज घोषणा की।

कंपनी ने दावा किया है कि दूरदराज के इलाकों में स्टॉकिस्टों को तेजी से आपूर्ति करने की सुविधा के लिए ड्रोन आधारित डिलिवरी अपनाने वाली सिप्ला बड़ी भारतीय दवा कंपनियों में से पहली कंपनी है। इसके लिए कंपनी ने स्काई एयर मोबिलिटी से गठजोड़ किया है।

सिप्ला ने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से दूरदराज के इलाकों में केमिस्टों और क्लीनिकों को कंपनी की दवाओं की वक्त पर डिलिवरी करने में मदद मिलेगी। साथ ही तापमान परिवर्तन के कारण कोल्ड चेन उत्पादों पर असर पड़ने का जोखिम भी कम किया जा सकेगा।

कंपनी पहले ही हिमाचल प्रदेश में 25 मिनट से भी कम समय में करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ड्रोन के जरिये कई डिलिवरी कर चुकी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मौसम की उस प्रतिकूल और मौजूदा स्थिति के बीच यह महत्वपूर्ण रहा है, जिसने राज्य में पारंपरिक परिवहन मार्गों को प्रभावित किया है।

सिप्ला के वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला प्रमुख स्वप्न मालपानी ने कहा कि चूंकि हम सभी कार्यों में अपने डिजिटल कार्यक्रम को तेज कर रहे हैं, इसलिए ड्रोन-संचालित वितरण का कार्यान्वयन हमारी आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती को बढ़ता है। इससे चैनल भागीदारों के साथ संबंध मजबूत होंगे।

इससे हमें भविष्य के लिए तैयार रहने तथा क्षेत्र में स्टॉकिस्टों और रोगियों को अपनी विश्वसनीय उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं की विश्वसनीय और शीघ्र डिलिवरी कायम रखने में मदद मिलेगी।

सिप्ला का लक्ष्य भविष्य में अस्पतालों को दवा वितरण करते हुए सेवा विस्तार करना तथा देश में उत्तराखंड और पूर्वोत्तर जैसे दुर्गम व पहाड़ी इलाकों में बाजार के दायरे में विस्तार करना है।

First Published - September 26, 2023 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट