facebookmetapixel
2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

तेल के दाम बढ़ने से चुनौतियां भी बढ़ीं: हरदीप सिंह पुरी

बुधवार शाम को कच्चे तेल का दाम 86.64 डॉलर प्रति बैरल था और इसमें करीब एक प्रतिशत की गिरावट आई थी।

Last Updated- October 11, 2023 | 11:06 PM IST
Hardeep Singh Puri

पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि तेल के दाम बढ़ने कई देशों के आर्थिक पुनरुद्धार के लिए चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं। तेल के दाम (Oil Price) बढ़ने से कई बाजारों में मांग घट सकती है। सितंबर के दौरान ज्यादातर समय कच्चे तेल का दाम 90 डॉलर प्रति बैरल से अधिक रहा है। इजरायल में संकट होने के कारण यह फिर सीमा से पार जा सकता है।

पुरी ने केपीएमजी इनोवेशन ऐंड एनर्जी के 14वें संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि आयात करने वाले देशों और उनमें भी विशेष तौर पर ज्यादा तेल खरीदने वालों की स्थिति पर ध्यान दिया जाना चाहिए। पुरी ने कहा कि तेल के तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल पार होने की स्थिति में आर्थिक विकास के लिए बड़े स्तर पर बाधा खड़ी हो जाएगी।

बुधवार शाम को कच्चे तेल का दाम 86.64 डॉलर प्रति बैरल था और इसमें करीब एक प्रतिशत की गिरावट आई थी।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आधी दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में हैं और आधी दुनिया इस मंदी से निपटने के प्रयास कर रही है। आईएमएफ के मुताबिक भारत 6.3 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगा लेकिन मेरा अनुसार इससे ज्यादा वृद्धि भारत करेगा। कई आयातक देश वैश्विक वृद्धि में योगदान देते हैं और इनमें चिंता के संकेत दिखने लगे हैं।’

भारत के लिए तेल की उपलब्धता खास रूप से महत्त्वपूर्ण है। भारत में वैश्विक औसत की तुलना में ऊर्जा की मांग तीन गुना तेजी से बढ़ रही है।पुरी ने बताया कि सरकार वास्तविक समय के आधार पर इजरायल की स्थिति की समीक्षा कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘लगता है कि हमास-इजारयल संकट बढ़ेगा। वैश्विक मार्केट इन स्थितियों पर नजर रखेगा।’ पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि देशभर के 5000 पेट्रोल पंपों पर ई20 ईंधन बेचा जा रहा है।

First Published - October 11, 2023 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट