बायोकॉन की इकाई बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड (BBL) ने अदालिमुमैब दवा के वितरण, बिक्री एवं प्रोत्साहन के लिए सैंडोज के साथ भागीदारी की है। इस वितरण समझौते के अनुसार, सैंडोज के पास जापान में सबक्युटेनियस इंजेक्शन के लिए अदालिमुमैब बीएस की बिक्री एवं वितरण का विशेष अधिकार होगा।
बीबीएल ने वियाट्रिस के वैश्विक बायोसिमिलर पोर्टफोलियो का अधिग्रहण किया था, जिसमें अदालिमुमैब भी शामिल थी। दवा की निर्माता फुजिफिल्म क्योवा किरीन बायोलॉजिक्स कंपनी ने बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सहायक के साथ विशेष वैश्विक विपणन लाइसेंस समझौता किया है।
इस वितरण समझौते के आधार पर, वियाट्रिस ने 15 दिसंबर, 2023 तक दवा का विपणन एवं प्रोत्साहन पूरा कर लिया है, लेकिन जब तक सैंडोज 15 फरवरी, 2024 से उत्पाद के लिए जिम्मेदारियां नहीं संभाल लेती, तब तक वह सहायता प्रदान करना जारी रखेगी।
बीबीएल ने जुलाई में अमेरिका में एबवी की ब्लॉकबस्टर दवा हुमीरा का बायोसिमिलर वर्सन हुलियो पेश किया था। बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने हाल में 120 देशों में वियाट्रिस के अधिग्रहीत बायोसिमिलर व्यवसायों के समेकन को सफलतापूर्वक पूरा किया है।