बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स (Biocon Biologics) ने निर्धारित समय से एक साल पहले अधिग्रहण किए गए बायोसिमिलर कारोबार का करीब 120 देशों में एकीकरण सफलतापूर्वक पूरा करने की घोषणा की है।
एकीकरण के अंतिम चरण में जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ-साथ 10 से अधिक उभरते बाजारों को बायोकॉन बायोलॉजिक्स के प्रत्यक्ष नियंत्रण में स्थानांतरित किया जाना शामिल था।
कंपनी जिन देशों में परिचालन करती है, इससे उनकी कुल संख्या बढ़कर तकरीबन 120 हो गई है। इनमें अमेरिका, कनाडा, यूरोप और नौ प्रमुख उभरते बाजारों में प्रत्यक्ष उपस्थिति शामिल है। इस पहुंच से बायोकॉन बायोलॉजिक्स को आठ वाणिज्यिक बायोसिमिलर के अपने पोर्टफोलियो को सीधे बाजार में लाने की अनुमति मिलेगी।
इसमें ओगिवरी, हरट्राज (बायोसिमिलर ट्रैस्टुजुमैब), एबेवमी (बायोसिमिलर बेवाकिजुमाब), फुलफिला (बायोसिमिलर पेगफिलग्रैस्टिम), हुलियो (बायोसिमिलर एडालिमुमैब), नेपेक्स्टो (बायोसिमिलर एटैनरसेप्ट), सेमगली (बायोसिमिलर ग्लार्गिन) और किर्स्टी (बायोसिमिलर एस्पार्ट) शामिल हैं।
बायोकॉन बायोलॉजिक्स के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक श्रीहास तांबे ने कहा कि परिवर्तन के इस अंतिम दौर का निष्कर्ष महत्वपूर्ण उपलब्धि है।