facebookmetapixel
1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजार

बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने 120 देशों में पूरा किया एकीकरण

बायोकॉन बायोलॉजिक्स के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक श्रीहास तांबे ने कहा कि परिवर्तन के इस अंतिम दौर का निष्कर्ष महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Last Updated- December 18, 2023 | 10:06 PM IST
Biocon Biologics

बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स (Biocon Biologics) ने निर्धारित समय से एक साल पहले अधिग्रहण किए गए बायोसिमिलर कारोबार का करीब 120 देशों में एकीकरण सफलतापूर्वक पूरा करने की घोषणा की है।

एकीकरण के अंतिम चरण में जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ-साथ 10 से अधिक उभरते बाजारों को बायोकॉन बायोलॉजिक्स के प्रत्यक्ष नियंत्रण में स्थानांतरित किया जाना शामिल था।

कंपनी जिन देशों में परिचालन करती है, इससे उनकी कुल संख्या बढ़कर तकरीबन 120 हो गई है। इनमें अमेरिका, कनाडा, यूरोप और नौ प्रमुख उभरते बाजारों में प्रत्यक्ष उपस्थिति शामिल है। इस पहुंच से बायोकॉन बायोलॉजिक्स को आठ वाणिज्यिक बायोसिमिलर के अपने पोर्टफोलियो को सीधे बाजार में लाने की अनुमति मिलेगी।

इसमें ओगिवरी, हरट्राज (बायोसिमिलर ट्रैस्टुजुमैब), एबेवमी (बायोसिमिलर बेवाकिजुमाब), फुलफिला (बायोसिमिलर पेगफिलग्रैस्टिम), हुलियो (बायोसिमिलर एडालिमुमैब), नेपेक्स्टो (बायोसिमिलर एटैनरसेप्ट), सेमगली (बायोसिमिलर ग्लार्गिन) और किर्स्टी (बायोसिमिलर एस्पार्ट) शामिल हैं।

बायोकॉन बायोलॉजिक्स के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक श्रीहास तांबे ने कहा कि परिवर्तन के इस अंतिम दौर का निष्कर्ष महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

First Published - December 18, 2023 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट