facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Bank of Maharashtra Q2 Results: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुनाफे में 72 फीसदी का उछाल

बैंक ने विश्लेषकों के सामने शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.5 फीसदी से 3.6 फीसदी के दायरे में रहने का अनुमान जताया है।

Last Updated- October 16, 2023 | 10:30 PM IST
Bank of Maharashtra Q1 Results 2024: Net profit increased by 47 percent, the bank got interest of Rs 5,875 crore Bank of Maharashtra Q1 Results 2024: 47 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, बैंक को मिला 5,875 करोड़ रुपये का इंट्रेस्ट

Bank of Maharashtra Q2 Results: सितंबर में समाप्त तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra Results) का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 72 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 920 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसे शुद्ध ब्याज आय में खासी बढ़ोतरी और परिसंपत्ति गुणवत्ता में स्थिरता से सहारा मिला।

क्रमिक आधार पर बैंक का मुनाफा 4.27 फीसदी बढ़ा। बैंक का शेयर आज बीएसई पर 1.26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 47.42 रुपये पर बंद हुआ। तिमाही के आखिर में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अुपात 17.61 फीसदी रहा।

बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी ए एस राजीव ने विश्लेषकों से बातचीत में कहा, अच्छे लाभ के साथ बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात मार्च 2024 में 19 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 24 में इक्विटी पूंजी जुटाने की बैंक की कोई योजना नहीं है, लेकिन वह कर्ज जुटा सकता है, जो बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा।

बैंक ने क्यूआईपी के जरिये 1,000 करोड़ रुपये और टियर-2 बॉन्ड के जरिये 550 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक की शुद्ध ब्याज आय तिमाही के दौरान पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,432 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। क्रमिक आधार पर शुद्ध ब्याज आय में 3.94 फीसदी का इजाफा हुआ।

बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.89 फीसदी पर

बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन इस अवधि में बढ़कर 3.89 फीसदी पर पहुंच गया, जो पहले 3.55 फीसदी रहा था। क्रमिक आधार पर भी शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़ा, जो इससे पिछली तिमाही में 3.86 फीसदी रहा था।

बैंक ने विश्लेषकों के सामने शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.5 फीसदी से 3.6 फीसदी के दायरे में रहने का अनुमान जताया है। सकल एनपीए के लिए प्रावधान दूसरी तिमाही में 531 करोड़ रुपये से बढ़कर 597 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

क्रमिक आधार पर भी प्रावधान बढ़ा, जो इससे पिछली तिमाही में 539 करोड़ रुपये रहा था। बैंक की उधारी सालाना आधार पर 23.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.83 लाख करोड़ रुपये हो गई।

फेडरल बैंक ने दर्ज किया रिकॉर्ड मुनाफा

फेडरल बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही शुद्ध लाभ 953.82 करोड़ रुपये दर्ज किया हो, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 35.54 फीसदी ज्यादा है। शुद्ध ब्याज आय में बढ़ोतरी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने और प्रावधान में कमी से बैंक के मुनाफे को सहारा मिला।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय 16.72 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,056.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,761.83 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही में बैंक का कुल प्रावधान 44 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 268 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक के एमडी व सीईओ श्याम श्रीनिवासन ने कहा, यह अच्छी तिमाही रही और हमने पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही के बेहतर रहने का अनुमान जताया था और हम इस पर खरा उतरने पर खुशी महसूस कर रहे हैं।

First Published - October 16, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट