facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

दूसरी तिमाही में परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों का प्रदर्शन मिलाजुला, सीमित तेजी संभव

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी की राजस्व वृद्धि धीमी रही लेकिन मुनाफा 7 प्रतिशत तक घटा।

Last Updated- November 03, 2023 | 11:32 PM IST
Two days before the deadline, one-third companies file financial statements.

वित्त वर्ष 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के लिए मिली-जुली रही है। जहां दो सबसे बड़ी सूचीबद्ध एएमसी एचडीएफसी और निप्पॉन ने राजस्व और मुनाफे दोनों मोर्चे पर शानदार वृद्धि दर्ज की, वहीं अन्य दो कंपनियों आदित्य बिड़ला सनलाइफ और यूटीआई के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई।

दूसरी तिमाही में एचडीएफसी एएमसी का राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़कर 765 करोड़ रुपये रहा, जबकि निप्पॉन का राजस्व 15 प्रतिशत बढ़कर 475 करोड़ रुपये हो गया। इन कंपनियों का मुनाफा भी लगभग इसी प्रतिशत में बढ़ा। इसमें 20 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी की राजस्व वृद्धि धीमी रही लेकिन मुनाफा 7 प्रतिशत तक घटा। यूटीआई एएमसी ने राजस्व में 7.5 प्रतिशत और मुनाफे में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। शेयर प्रदर्शन के नजरिये से विश्लेषक विभाजित नजर आ रहे हैं। कई विश्लेषक मान रहे हैं कि मूल्यांकन चिंताओं की वजह से नरम प्रतिफल की संभावना है।

एचडीएफसी एएमसी के लिए कई ब्रोकरों ने ‘बनाए रखें’ या ‘एकत्रित करें’ रेटिंग बरकरार रखी है। जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज, प्रभुदास लीलाधर और केआर चोकसी जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर के लिए 3,000 रुपये का कीमत लक्ष्य रखा है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचडीएफसी एएमसी के लिए 2,783 रुपये का कीमत लक्ष्य तय किया है और उसका मानना है कि इस शेयर की कीमतों पर सकारात्मक बदलावों का असर पहले ही दिख चुका है।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा है, ‘फंड प्रदर्शन में सुधार से मजबूत व्यावसायिक मानकों में मदद मिल रही है, जैसे इक्विटी बाजार में तेजी, खास निवेशक भागीदारी और इक्विटी सेगमेंट में बढ़ती बाजार भागीदारी। विलय के बाद मातृ कंपनी से ज्यादा एयूएम सकारात्मक बदलाव है। हालांकि हमारा मानना है कि इसका असर हमारे वित्त वर्ष 2025 के अनुमानित पीई के 30 गुना कीमत मल्टीपल में दिखा है।’

सोमवार को नतीजे घोषित करने वाली निप्पॉन एएमसी को कई ब्रोकरों ने इस उम्मीद में खरीद रेटिंग दी है कि यह चढ़कर 440 रुपये पर पहुंच सकता है। मंगलवार को यह 5.4 प्रतिशत तक चढ़ गया था। हालांकि बुधवार को इसमें करीब 2 प्रतिशत की कमजोरी आई।

नतीजों की घोषणा के बाद जेफरीज ने कहा, ‘मजबूत एयूएम वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमने आय अनुमान 10-13 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। हमें अगले तीन साल के दौरान एयूएम में 20 प्रतिशत की सालाना वृद्धि का अनुमान है।’

First Published - November 3, 2023 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट