facebookmetapixel
Top-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा

Reliance Industries की ग्रीन एनर्जी में बढ़ रही विश्लेषकों की रुचि

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 5 दिसंबर के एक नोट में कहा है कि नवीकरणीय उपकरण कारोबार को नजरअंदाज़ न करें।

Last Updated- December 17, 2023 | 10:17 PM IST
Reliance Industries - RIL

लगभग हर दशक में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) विकास की रणनीति तैयार कर लेती है और बाजार नए कारोबारों के लिए इसके शेयर का मूल्यांकन करता है। इसके नए ऊर्जा कारोबार के मामले में कुछ विश्लेषक इसकी कुछ श्रेणियों पर करीब से नजर रखने का सुझाव देने लगे हैं।

कंपनी की वित्त वर्ष 22 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को अपने संबोधन में कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बताया था कि हरित ऊर्जा का मूल्य केवल पांच से सात साल के दौरान ही हमारे सभी विकास इंजनों से आगे निकलने की क्षमता रखता है।

कंपनी ने अपनी नई ऊर्जा योजनाओं के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश निर्धारित किया है, जिसमें सौर ऊर्जा मूल्य श्रृंखला, हरित हाइड्रोजन, ऊर्जा भंडारण और अन्य समान कारोबार शामिल हैं।

इसमें से सोलर मॉड्यूल का कारोबार अन्य श्रेणियों की तुलना में तेजी से आकार लेता हुआ दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 5 दिसंबर के एक नोट में कहा है कि नवीकरणीय उपकरण कारोबार को नजरअंदाज़ न करें।

28 अक्टूबर की रिपोर्ट में नुवामा के विश्लेषकों ने कहा था कि उनकी चैनल जांच से पता चलता है कि आरआईएल अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पांच गीगावॉट की मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता की पहला हिस्सा शुरू करने के करीब पहुंच रही है।

दोनों ब्रोकरेज फर्मों का सुझाव है कि नई ऊर्जा व्यवसाय पर और विचार करने की जरूरत है। नुवामा ने अपनी एसओटीपी (सम ऑफ द पार्ट्स) गणना में आरआईएल के नए ऊर्जा कारोबार के लिए 12.3 अरब डॉलर का आधार मूल्य बनाया है।

विश्लेषकों ने कहा कि इसमें से वे आरआईएल के मॉड्यूल कारोबार का मूल्य छह अरब डॉलर आंकते हैं। उन्होंने 28 अक्टूबर की रिपोर्ट में कहा कि नई ऊर्जा में आरआईएल का उद्यम वृद्धि के अगले चरण को उजागर करेगा और संभावित रूप से इसके पारंपरिक कारोबार को सहायता देने के अलावा इसके मूल्यांकन का फिर से निर्धारण करेगा।

मॉर्गन स्टैनली ने लक्ष्य मूल्य के लिए आरआईएल के संपूर्ण उद्यम मूल्य के वास्ते एसओटीपी गणना में 20 अरब डॉलर का उद्यम मूल्य निर्धारित किया है।

ब्रोकरेज फर्म ने 20 नवंबर की अपनी रिपोर्ट में नई ऊर्जा को उन उत्प्रेरकों के रूप में सूचीबद्ध किया है, जो साल 2024 में हैरान और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। नोमुरा ने 30 अक्टूबर की अपनी एसओटीपी में नए ऊर्जा कारोबार का मूल्य 13 अरब डॉलर आंका है।

First Published - December 17, 2023 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट