आज का अखबार

Air India ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग से लिया 12 करोड़ डॉलर का कर्ज

यह लेनदेन गुजरात इंटरनैशनल फाइनैंस टेक-सिटी (Gift City) में एयर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड की सहायता से किया गया था।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- December 20, 2023 | 9:57 PM IST

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) ने एयरबस से A350-900 विमान खरीदने के लिए टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) को 12 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया है।

यह लेनदेन गुजरात इंटरनैशनल फाइनैंस टेक-सिटी (Gift City) में एयर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड की सहायता से किया गया था।

एसएमबीसी ने बयान में कहा है कि यह एयर इंडिया के इस साल की शुरुआत में दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर का हिस्सा है। यह कर्ज एसएमबीसी की सिंगापुर शाखा के जरिये गारंटी वाली ऋण सुविधा से​ दिया गया है। एयर इंडिया ने विमान के लिए इक्विटी भी रखी है। इस लेनदेन में एसएमबीसी एकमात्र बैंक था।

एसएमबीसी इंडिया के कंट्री हेड हिरोयुकी मेसाकी ने कहा कि तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार के बीच बैंक ने गिफ्ट सिटी संरचना के जरिये इस सुर​क्षित ऋण सुविधा को पूरा किया। विमान पट्टे के लिए वित्तीय सहायता वाला बैंक का अपनी तरह का पहला सौदा है।

इससे पहले एयर इंडिया ने गिफ्ट सिटी के जरिये एचएसबीसी के साथ वित्तीय पट्टे सौदे के जरिये देश का पहला एयरबस ए350-900 विमान हासिल किया था।
वैश्विक स्तर पर भारत पांचवां सबसे बड़ा विमानन बाजार है। यह यात्रा करने के इच्छुक बड़े और बढ़ते मध्य वर्ग से प्रेरित है।

इस क्षेत्र में उल्लेखनीय इजाफा जारी रहने की उम्मीद है, जैसा कि बढ़ती मांग पूरी करने के लिए भारतीय विमानन उद्योग में दिए गए बड़े ऑर्डरों से पता चलता है। बैंक ने कहा कि इस सौदे से एसएमबीसी को तेजी से बढ़ते विमानन बाजार में प्रवेश करने में मदद मिलेगी।

First Published : December 20, 2023 | 9:48 PM IST