facebookmetapixel
भारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन में

दूरसंचार क्षेत्र का एजीआर हुआ 67,835 करोड़ रुपये

दूरसंचार सेवा प्रदाताओं का सकल राजस्व भी तीसरी तिमाही के दौरान पिछली तिमाही के मुकाबले 2.13 प्रतिशत बढ़कर 84,500 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- April 23, 2024 | 10:10 PM IST
Will Budget 2025 boost India's digital accessibility with lower costs?

दूरसंचार क्षेत्र के समायोजित सकल राजस्व (AGR) में तिमाही आधार पर 1.88 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बढ़कर 67,835 करोड़ रुपये हो गया।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आज जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। एजीआर वह आधार होता है, जिस पर दूरसंचार विभाग परिचालकों द्वारा भुगतान किए जाने वाले शुल्क की गणना करता है। पिछली दो तिमाहियों में इसमें 1.46 प्रतिशत और 1.75 प्रतिशत का इजाफा हुआ था।

दूरसंचार सेवा प्रदर्शन संकेतक की इस तिमाही रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि दूरसंचार परिचालकों के प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) में वृद्धि के परिणामस्वरूप सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में एजीआर में 7.84 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

दूरसंचार सेवा प्रदाताओं का सकल राजस्व भी तीसरी तिमाही के दौरान पिछली तिमाही के मुकाबले 2.13 प्रतिशत बढ़कर 84,500 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि सालाना आधार पर इसमें चार प्रतिशत की गिरावट आई।

इस बीच तीसरी तिमाही में एकत्रित किया गया लाइसेंस शुल्क पिछली तिमाही के मुकाबले दो प्रतिशत बढ़कर 5,433 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर इसमें आठ प्रतिशत का इजाफा हुआ। स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) से एकत्रित राशि तिमाही आधार पर मामूली रूप से 1.06 प्रतिशत बढ़कर 845 करोड़ रुपये हो गई, जो पहले 833 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर इसमें चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

First Published - April 23, 2024 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट