facebookmetapixel
Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर 3 ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीबBusiness Standard BFSI Summit 2025Orkla India का IPO आज से खुला, जानिए कितना है GMP और कितनी तेजी दिखा रहा है बाजार₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’

दूरसंचार क्षेत्र का एजीआर हुआ 67,835 करोड़ रुपये

दूरसंचार सेवा प्रदाताओं का सकल राजस्व भी तीसरी तिमाही के दौरान पिछली तिमाही के मुकाबले 2.13 प्रतिशत बढ़कर 84,500 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- April 23, 2024 | 10:10 PM IST
Will Budget 2025 boost India's digital accessibility with lower costs?

दूरसंचार क्षेत्र के समायोजित सकल राजस्व (AGR) में तिमाही आधार पर 1.88 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बढ़कर 67,835 करोड़ रुपये हो गया।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आज जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। एजीआर वह आधार होता है, जिस पर दूरसंचार विभाग परिचालकों द्वारा भुगतान किए जाने वाले शुल्क की गणना करता है। पिछली दो तिमाहियों में इसमें 1.46 प्रतिशत और 1.75 प्रतिशत का इजाफा हुआ था।

दूरसंचार सेवा प्रदर्शन संकेतक की इस तिमाही रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि दूरसंचार परिचालकों के प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) में वृद्धि के परिणामस्वरूप सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में एजीआर में 7.84 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

दूरसंचार सेवा प्रदाताओं का सकल राजस्व भी तीसरी तिमाही के दौरान पिछली तिमाही के मुकाबले 2.13 प्रतिशत बढ़कर 84,500 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि सालाना आधार पर इसमें चार प्रतिशत की गिरावट आई।

इस बीच तीसरी तिमाही में एकत्रित किया गया लाइसेंस शुल्क पिछली तिमाही के मुकाबले दो प्रतिशत बढ़कर 5,433 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर इसमें आठ प्रतिशत का इजाफा हुआ। स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) से एकत्रित राशि तिमाही आधार पर मामूली रूप से 1.06 प्रतिशत बढ़कर 845 करोड़ रुपये हो गई, जो पहले 833 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर इसमें चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

First Published - April 23, 2024 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट