नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दुनियाभर के शीर्ष 1,000 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों और शो में नौ भारतीय फिल्में और शो शामिल हैं। एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारतीय शो राणा नायडू का पहला सीजन था, जिसे 4.63 करोड़ घंटे देखा गया था।
नेटफ्लिक्स ने बुधवार को ‘व्हाट वी वॉच्ड: ए नेटफ्लिक्स इंगेजमेंट रिपोर्ट’ जारी की है। इसमें देखे गए घंटों के आधार पर शो और फिल्मों की रैंकिंग बताई गई है।
इस रिपोर्ट में इसके आंकड़े रहेंगे कि लोगों ने छह महीने में क्या देखा। हालिया रिपोर्ट जनवरी से जून 2023 तक दर्शकों की संख्या पर आधारित आंकड़े दर्शाती है। कहा गया है कि गैर-अंग्रेजी कहानियों को देखने वाले दर्शक कुल दर्शक के 30 फीसदी हैं।