टेक-ऑटो

Yamaha ने बाजार में उतारी अपडेटेड Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर, जानिए क्या मिलेगा नया और कितनी होगी कीमत ?

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 20, 2023 | 6:04 PM IST

Yamaha New Scooters Launched: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने अपडेटेड स्कूटर्स की नई रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी ने Yamaha Fascino और Ray ZR को उतारकर अपने 125 CC स्कूटर सेगमेंट को अपडेट किया है। कंपनी ने Ray ZR को Ray ZR 125 और Ray ZR स्ट्रीट रैली जैसे दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है।

अपडेटेड स्कूटर्स में क्या मिलेगा नया ?

कंपनी ने दावा किया है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्म करते हैं। Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर्स अब नए कलर ऑप्शन में मिलेंगे। ये अपडेटेड स्कूटर्स नए E20 फ्यूल इंजन से लैस है। यह तकनीक रियल टाइम उत्सर्जन को ट्रैक करती है। इतना ही नहीं यह तकनीक ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए रियल टाइम इंजन के हेल्थ और परफॉर्मेंस से संबंधित अहम जानकारी जुटाती है।

लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसी मिलेगी कई सुविधाएं

अपडेटेड स्कूटर्स कंपनी के लेटेस्ट ब्लूटूथ इनेबल्ड वाई-कनेक्ट ऐप (फैक्टरी-फिटेड) द्वारा ऑपरेट होते है, इसकी मदद से आपको लास्ट पार्किंग लोकेशन, मल्टीफंक्शन नेविगेशन और मेंटनेंस रिकमंडेशन जैसी सुविधाएं मिलती है। इसके अलावा आप माइलेज को रियल टाइम में ट्रैक कर सकेंगे।

कितनी होगी कीमत ?

यामाहा ने नई Fascino 125 Fi हाइब्रिड (डिस्क) वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 91,030 रुपये रखी है। Ray ZR की कीमत 89,530 रुपये और स्ट्रीट रैली की कीमत 93,530 रुपये रखी गई है।

First Published : February 20, 2023 | 5:56 PM IST