facebookmetapixel
शराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Stock Market Today: भारत-अमेरिका डील की खबरों के बीच हरे निशान में खुल सकता है शेयर बाजारBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछाल

हमने ऐप बैन करने का सुझाव नहीं दिया: आरबीआई

Last Updated- February 08, 2023 | 11:20 PM IST
ऑनलाइन लोन बांटने से जुड़ी चीनी कंपनियों के खिलाफ जांच जारी , Investigation continues against Chinese companies involved in online loan distribution

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसी डिजिटल उधारी ऐप को प्रतिबंधित करने का सुझाव नहीं दिया है बल्कि सरकार को सिर्फ उन ऐप की सूची प्रदान की है जो उसके द्वारा शासित हैं और अपनी उधारी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।

इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा डिजिटल उधारी ऐप और वेबसाइटों को बंद किए जाने के बाद आरबीआई की ओर से यह स्पष्टीकरण आया है।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने कहा, ‘हमने किसी डिजिटल उधारी ऐप पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव नहीं दिया है। हमने उन ऐप की सूची मंत्रालय के साथ साझा की है जिनका इस्तेमाल आरबीआई द्वारा शासित कंपनियों द्वारा किया जा रहा है। मेरा मानना है कि मंत्रालय ने प्ले स्टोर से ऐसे ऐप हटाने को कहा है जो आरबीआई की विनियमित इकाइयों द्वारा परिचालित नहीं हैं।’

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘हमने एनबीएफसी से ऐसे ऐप की सूची मांगी थी जिनका इस्तेमाल वे उधारी के मकसद से करते हैं। हमने वह सूची अब सरकार को सौंप दी है। अब सरकार को हमारे द्वारा दी गई सूची के आधार पर कदम उठाना है।’

फिनटेक और डिजिटल उधारी तंत्र इस घटनाक्रम को समझने में नाकाम रहे हैं और कई कंपनियां इसे लेकर आशंकित हैं कि सरकार ने ऐसा कदम क्यों उठाया है।

उद्योग संगठन– डिजिटल लेंडिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डीएलएआई) और फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर इम्पावरमेंट इस मामले को लेकर अपने हितधारकों के साथ चर्चा करने में लगे हुए हैं, लेकिन उन्हें इस घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी नहीं है।

मंगलवार को जारी एक बयान में डीएलएआई ने कहा, ‘अब तक हमें एमईआईटीवाई से डिजिटल उधारी ऐप प्रतिबंधित करने या किसी धोखाधड़ी वाली कार्य प्रणाली पर चेतावनी के बारे में औपचारिक जानकारी नहीं मिली है। हम अपने सदस्यों और अन्य उद्योग सहयोगियों से जानकारी जुटा रहे हैं। हम इस मामले से पूरी तरह अवगत होने के लिए मंत्रालय और अन्य संबद्ध प्राधिकरणों से संपर्क करेंगे।’

First Published - February 8, 2023 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट