लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो (Škoda Auto India) ने आज बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि उनकी कंपनी 2025 की पहली छमाही में भारत में कॉम्पैक्ट SUV पेश करने जा रही है। 4 मीटर लंबी इस स्कोडा SUV कार की लॉन्चिंग को लेकर ऐलान करते हुए ग्लोबल CEO क्लॉस जेलमर (Klaus Zellmer) ने आज यानी 27 फरवरी को कहा कि कंपनी के लिए भारत सबसे आशाजनक वृद्धि वाला बाजार है और यह स्कोडा के अंतरराष्ट्रीय विस्तार (internationalisation) में अहम भूमिका निभाएगा।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज कुशाक (Kushioaq) और स्लाविया (Slavia) के बाद देश में अपने प्रोडक्ट के अगले फेज के रूप में एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने का ऐलान किया है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘Škoda Auto ने भारत में अपने नए युग की शुरुआत की है। इस यात्रा को मुख्य रूप से चलाने वाला ड्राइवर भारत में मैन्युफैक्चर्ड कॉम्पैक्ट SUV होगी, जो अगले साल लॉन्च होगी।
कंपनी ने कहा कि आपके पास इस SUV कार का नाम रखने के लिए मौका है औप इस कार का नाम रखकर इस लॉन्चिंग में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इसके साथ एक शर्त भी रखी है। उसने कहा कि वह नाम 1-2 अक्षरों वाला होना चाहिए जो K से शुरू हो और Q पर ख़त्म हो। आप ऐसे नाम को सुझाने के लिए एंट्री को सबमिट कर सकते हैं। अगर वह नाम कंपनी एक्सेप्ट करती है तो उसके बदले आपको अवॉ़र्ड भी दिया जाएगा।
कंपनी के CEO क्लॉड जेलमर (Klaus Zellmer) ने भारत के लिए कंपनी की रूपरेखा का जिक्र करते हुए कहा कि स्कोडा एक साल के भीतर भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कदम रखेगी और बाजार में अपना इलेक्ट्रिक वाहन (EV) भी लेकर आएगी।
उन्होंने कहा, ‘यूरोप एक मुख्य बाजार के रूप में अहम है लेकिन हमारा रणनीतिक ध्यान एक नई अंतरराष्ट्रीय बुनियाद तैयार करने पर है ताकि हम दो मजबूत पैरों पर खड़े हो सकें।’
स्कोडा ऑटो इंडिया वर्ष 2030 तक भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 5 फीसदी तक ले जाना चाहती है। CEO ने कहा कि भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट SUV उतारने की योजना है जिसे एक साल के भीतर पेश किया जाएगा।
कंपनी ने बयान में कहा कि स्कोडा का लक्ष्य 2026 तक भारत में सालाना 100,000 स्कोडा वाहन बेचना, 2030 तक सबसे अधिक बिकने वाला यूरोपीय ब्रांड बनना और क्षेत्र के लिए अपनी जिम्मेदारी के तहत सभी फोक्सवैगन ग्रुप ब्रांडों के लिए 5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।
SUV सेगमेंट की गाड़ियों के अलावा स्कोडा भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगेमंट पर भी फोकस कर रही है। कंपनी अपनी वैश्विक ईवी एन्याक (Enyaq) की भारत में टेस्टिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। एन्याक के इस साल के अंत में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है।