facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

वाहन क्षेत्र का ध्यान छोटी कारों पर

Last Updated- December 14, 2022 | 11:03 PM IST

चेन्नई के निकट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का कारखाना कोरिया की दिग्गज – हुंडई मोटर कंपनी (एचएमसी) के लिए दूसरे सबसे बड़े उत्पादन केंद्र के रूप में उभरकर सामने आया है। इस कारखाने ने वर्ष 2019 के दौरान एचएमसी के चीनी कारखाने को भी पछाड़ दिया है। दुनिया भर में एचएमसी के आठ कारखाने हैं जिनमें से एक इंडोनेशिया में निर्माणाधीन है।
निवेशकों को दी गई एचएमसी की हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि वर्ष 2019 के दौरान भारत के कारखाने ने 6,96,000 इकाइयों की स्थापित क्षमता के साथ 6,82,000 इकाइयों का उत्पादन किया है, दूसरी ओर चीन (बीजिंग हुंडई मोटर कंपनी) ने पिछले साल 13.5 लाख इकाइयों की स्थापित क्षमता के साथ 6,58,000 इकाइयों का उत्पादन किया था। जहां एक ओर भारत में क्षमता उपयोग लगभग 97 प्रतिशत रहा, दूसरी ओर चीन में यह केवल आधा था।
चेन्नई के पास स्थित इरुनकुटोट्टाई में एचएमआईएल के कारखाने में क्रेटा, वेन्यू, निओस, ऑरा, आई-20 आदि का उत्पादन किया गया है, जबकि चीन के कारखाने में कंपनी ने इलांत्रा, मिस्ट्रा, ला फेस्टा, आईएक्स-25, आईएक्स-35 आदि का उत्पादन किया गया है। एचएमसी ने पूर्वानुमान जताया है कि वर्ष 2020 के दौरान वैश्विक वाहन उद्योग में 20 प्रतिशत की गिरावट आएगी। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दूसरी छमाही के दौरान अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए वह वर्ष 2020 की कारोबारी योजना में आधिकारिक रूप से संशोधन नहीं किया जाएगा।
भारत के लिए एचएमआईएल ने वर्ष 2020 के दौरान 5,25,000 इकाइयों की थोक बिक्री का अनुमान लगाया है, जबकि वर्ष 2019 के दौरान यह आंकड़ा 5,10,000 इकाई था। इस तरह इसमें 2.9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वहीं दूसरी ओर चीन के लिए यह अनुमान 12.3 प्रतिशत इजाफे के साथ 7,30,000 इकाई था, जबकि वर्र्ष 2019 में 6,50,000 इकाइयों का अनुमान जताया गया था।
एचएमआईएल के घरेलू और निर्यात संस्करणों को एक साथ मिलाकर 2019 में 691,460 यूनिट (510,260 घरेलू और 181,200 निर्यात) की बिक्री हुई।
जब कोरिया के बाद बाजार हिस्सेदारी की बात आती है, तो हुंडई को 2019 में 17.3 प्रतिशत की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी प्राप्त है, जबकि चीन में हुंडई को केवल 2.4 प्रतिशत मिला। एचएमसी की कुल बिक्री में भारत का हिस्सा 11.5 प्रतिशत था। वर्ष 2019 के दौरान एचएमआईएल कंपनी का निर्यात और घरेलू बिक्री संयुक्त रूप से 6,91,460 इकाई (510,260 घरेलू बिक्री और 1,81,200 इकाइयों का निर्यात) थी।
अगर बाजार हिस्सेदारी की बात करें, तो कोरिया के बाद वर्ष 2019 में हुंडई को 17.3 प्रतिशत के साथ बड़ी हिस्सेदारी मिली है, जबकि चीन में कंपनी को केवल 2.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी ही मिल पाई है। एचएमसी की कुल बिक्री में भारत का योगदान 11.5 प्रतिशत रहा है।

First Published - October 6, 2020 | 12:08 AM IST

संबंधित पोस्ट