facebookmetapixel
मोटापा या डायबिटीज? अब सेहत के कारण अमेरिका का वीजा हो सकता है रिजेक्टDelhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइमवंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौती

F77 सीरीज के साथ Ultraviolette की यूरोपीय बाजार में एंट्री, पेरिस बना कंपनी का पहला अंतरराष्ट्रीय पड़ाव

अल्ट्रावायलेट ने यूरोप में एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च कर भारत की पहली ई-बाइक निर्यातक कंपनी बनने का दावा किया, अब 40 देशों में बिक्री का रास्ता खुलेगा।

Last Updated- June 17, 2025 | 11:01 AM IST
Ultraviolette F77 e-Bike
Ultraviolette के सीईओ एंड को-फाउंडर नारायण सुब्रमण्यम, पिंक मोबिलिटी के प्रेसिडेंट और फाउंडर गिस्लेन लेस्टिएने के साथ। (बाएं से दाएं)

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (ईवी) विनिर्माता अल्ट्रावायलेट ने आज पेरिस में अपनी प्रमुख मोटरसाइकलें एफ77 मैक2 और एफ77 सुपरस्ट्रीट पेश कीं। इसी के साथ कंपनी ने दावा किया कि वह यूरोपीय संघ (ईयू) को बाइक निर्यात करने वाली पहली भारतीय ई-दोपहिया विनिर्माता बन गई है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में अल्ट्रावायलेट के मुख्य कार्य अधिकारी और सह-संस्थापक नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि यूरोपीय संघ में उनकी बाइकों की प्रमाणन प्रक्रिया में एक साल से अधिक समय लगा क्योंकि वहां नियम सख्त हैं। लेकिन इससे ई-दोपहिया विनिर्माता के लिए 40 बाजार और खुल गए हैं।

सुब्रमण्यम ने कहा, ‘हालांकि हम कई देशों में शुरुआत कर रहे हैं। लेकिन प्रतीकात्मक कारण से पेरिस को (शुरुआत के लिए) चुना गया था। एफिल टॉवर यूरोप का सबसे प्रतिष्ठित स्मारक है, जो शुरुआत करने के लिए अच्छी जगह है। लेकिन हां, हम दूसरे देशों से संबंधित कार्यक्रम भी करेंगे।’ अल्ट्रावायलेट पहले ही जर्मनी में शुरुआत कर चुकी है।

बिक्री बढ़ाने के लिए ई-बाइक की कीमतों को जानबूझकर तेल-गैस इंजन वाले वाहनों के मुकाबले प्रतिस्पर्धी रखा गया है। सुब्रमण्यम ने दावा किया, ‘हालांकि यूरोपीय संघ में मोटरसाइकिलिंग की मजबूत संस्कृति है (रोजाना और लंबी दूरी के लिहाज से), लेकिन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल क्षेत्र में शायद ही ऐसा कोई विकल्प है, जिनके दाम तेल-गैस वाले वाहनों के बराबर हों।’उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू बाइक यूरोप में लोकप्रिय विकल्प है।

8,990 यूरो शुरुआती कीमत

31 जुलाई तक प्री-बुकिंग के लिहाज से एफ77 मैक 2 के खास शुरुआती दाम 8,990 यूरो हैं (इसके बाद सामान्य दाम 9,990 हैं) और एफ77 सुपरस्ट्रीट 9,290 यूरो के खास शुरुआती दामों पर (सामान्य दाम 10,390 यूरो) उपलब्ध होगी। कंपनी पहले चरण में जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और ब्रिटेन जैसे देशों को लक्ष्य कर रही है, जो यूरोप में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान करते हैं। वित्त वर्ष 26 के लिए उसका लक्ष्य इन बाजारों में अपने वाहनों की प्रायोगिक शुरुआत करना है।

First Published - June 16, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट