facebookmetapixel
₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्ताव

F77 सीरीज के साथ Ultraviolette की यूरोपीय बाजार में एंट्री, पेरिस बना कंपनी का पहला अंतरराष्ट्रीय पड़ाव

अल्ट्रावायलेट ने यूरोप में एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च कर भारत की पहली ई-बाइक निर्यातक कंपनी बनने का दावा किया, अब 40 देशों में बिक्री का रास्ता खुलेगा।

Last Updated- June 17, 2025 | 11:01 AM IST
Ultraviolette F77 e-Bike
Ultraviolette के सीईओ एंड को-फाउंडर नारायण सुब्रमण्यम, पिंक मोबिलिटी के प्रेसिडेंट और फाउंडर गिस्लेन लेस्टिएने के साथ। (बाएं से दाएं)

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (ईवी) विनिर्माता अल्ट्रावायलेट ने आज पेरिस में अपनी प्रमुख मोटरसाइकलें एफ77 मैक2 और एफ77 सुपरस्ट्रीट पेश कीं। इसी के साथ कंपनी ने दावा किया कि वह यूरोपीय संघ (ईयू) को बाइक निर्यात करने वाली पहली भारतीय ई-दोपहिया विनिर्माता बन गई है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में अल्ट्रावायलेट के मुख्य कार्य अधिकारी और सह-संस्थापक नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि यूरोपीय संघ में उनकी बाइकों की प्रमाणन प्रक्रिया में एक साल से अधिक समय लगा क्योंकि वहां नियम सख्त हैं। लेकिन इससे ई-दोपहिया विनिर्माता के लिए 40 बाजार और खुल गए हैं।

सुब्रमण्यम ने कहा, ‘हालांकि हम कई देशों में शुरुआत कर रहे हैं। लेकिन प्रतीकात्मक कारण से पेरिस को (शुरुआत के लिए) चुना गया था। एफिल टॉवर यूरोप का सबसे प्रतिष्ठित स्मारक है, जो शुरुआत करने के लिए अच्छी जगह है। लेकिन हां, हम दूसरे देशों से संबंधित कार्यक्रम भी करेंगे।’ अल्ट्रावायलेट पहले ही जर्मनी में शुरुआत कर चुकी है।

बिक्री बढ़ाने के लिए ई-बाइक की कीमतों को जानबूझकर तेल-गैस इंजन वाले वाहनों के मुकाबले प्रतिस्पर्धी रखा गया है। सुब्रमण्यम ने दावा किया, ‘हालांकि यूरोपीय संघ में मोटरसाइकिलिंग की मजबूत संस्कृति है (रोजाना और लंबी दूरी के लिहाज से), लेकिन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल क्षेत्र में शायद ही ऐसा कोई विकल्प है, जिनके दाम तेल-गैस वाले वाहनों के बराबर हों।’उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू बाइक यूरोप में लोकप्रिय विकल्प है।

8,990 यूरो शुरुआती कीमत

31 जुलाई तक प्री-बुकिंग के लिहाज से एफ77 मैक 2 के खास शुरुआती दाम 8,990 यूरो हैं (इसके बाद सामान्य दाम 9,990 हैं) और एफ77 सुपरस्ट्रीट 9,290 यूरो के खास शुरुआती दामों पर (सामान्य दाम 10,390 यूरो) उपलब्ध होगी। कंपनी पहले चरण में जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और ब्रिटेन जैसे देशों को लक्ष्य कर रही है, जो यूरोप में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान करते हैं। वित्त वर्ष 26 के लिए उसका लक्ष्य इन बाजारों में अपने वाहनों की प्रायोगिक शुरुआत करना है।

First Published - June 16, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट