टेक-ऑटो

Toyota ने शुरू की नई Innova Crysta की बुकिंग, सिर्फ 50 हजार में करा सकते हैं बुक

Published by
भाषा
Last Updated- January 27, 2023 | 3:52 PM IST

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor or TKM) ने मल्टी पर्पस व्हीकल इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के अपडेटेड वर्जन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि इस वाहन को कंपनी के डीलर के पास या ऑनलाइन तरीके से 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

टीकेएम ने कुछ समय पहले ही इनोवा हाइक्रॉस बाजार में उतारी थी। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा, ‘‘यह वाहन (इनोवा क्रिस्टा) उन ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी पसंद होगा जो मजबूत और उपयोगी वाहन चाहते हैं।’’

First Published : January 27, 2023 | 3:51 PM IST