facebookmetapixel
परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टी

टोयोटा मोटर लाएगी मारुति ईवीएक्स पर आधारित इलेक्ट्रिक वाहन

टोयोटा...मारुति सुजूकी के चार रीबैज्ड मॉडल - बलेनो का ग्लैंजा, फ्रोंक्स का अर्बन क्रूजर टैसर, एर्टिगा का रुमियन और ग्रैंड विटारा का अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बिक्री करती है।

Last Updated- October 30, 2024 | 10:21 PM IST
Toyota

टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लाने की योजना बना रही है। यह मारुति सुजूकी इंडिया के आगामी इलेक्ट्रिक वाहन ईवीएक्स पर आधारित होगी और इसका उत्पादन साल 2025 में मारुति सुजूकी के गुजरात संयंत्र में शुरू होना है। यह भारत में दोनों कंपनियों की पहली ईवी होगी।

जापान की वाहन दिग्गज सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन और टोयोटा मोटर ने बुधवार को जारी संयुक्त बयान में कहा कि वे टोयोटा के लिए सुजूकी द्वारा विकसित बैटरी ईवी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) मॉडल की आपूर्ति में अपना सहयोग और मजबूत कर रही हैं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टोयोटा मोटर की भारत की सहायक कंपनी है जबकि मारुति सुजूकी, सुजूकी मोटर की भारत की सहायक कंपनी है।

संयुक्त बयान में कहा गया, ‘यह नया घटनाक्रम दोनों कंपनियों के गठजोड़ में पहले ईवी को दर्शाता है। इसे दुनिया भर में पेश किया जाएगा और एसयूवी बाजार में भी ईवी का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।

बयान में कहा गया है कि इस मॉडल के लिए अपनाए गए ईवी के संयंत्र और प्लेटफॉर्म को सुजूकी मोटर, टोयोटा मोटर और दाइहत्सु मोटर कॉर्पोरेशन ने मिलकर विकसित किया है और इसमें हरेक कंपनी की शक्ति का इस्तेमाल किया गया है।

वाहनों और कलपुर्जों की एक दूसरे को आपूर्ति करने के लिए साल 2018-19 में सुजूकी मोटर और टोयोटा मोटर के बीच वैश्विक सहयोग का ऐलान किया गया था। इस गठजोड़ में उनकी भारतीय सहायक कंपनियों – टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और मारुति सुजूकी के बीच मॉडलों की अदला-बदली शामिल थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, मारुति सुजूकी के चार रीबैज्ड मॉडल – बलेनो का ग्लैंजा, फ्रोंक्स का अर्बन क्रूजर टैसर, एर्टिगा का रुमियन और ग्रैंड विटारा का अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बिक्री करती है।

सूत्रों ने बताया किी देश में इसकी कुल बिक्री में इनकी करीब आधी हिस्सेदारी रहती है। टोयोटा किर्लोस्कर की तरफ से मारुति सुजूकी ने पहला क्रॉस-बैज्ड मॉडल इनविक्टो (इनोवा का) के रूप में वित्त वर्ष 24 में उतारा था।

First Published - October 30, 2024 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट