facebookmetapixel
पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर को

टोयोटा मोटर लाएगी मारुति ईवीएक्स पर आधारित इलेक्ट्रिक वाहन

टोयोटा...मारुति सुजूकी के चार रीबैज्ड मॉडल - बलेनो का ग्लैंजा, फ्रोंक्स का अर्बन क्रूजर टैसर, एर्टिगा का रुमियन और ग्रैंड विटारा का अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बिक्री करती है।

Last Updated- October 30, 2024 | 10:21 PM IST
Toyota

टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लाने की योजना बना रही है। यह मारुति सुजूकी इंडिया के आगामी इलेक्ट्रिक वाहन ईवीएक्स पर आधारित होगी और इसका उत्पादन साल 2025 में मारुति सुजूकी के गुजरात संयंत्र में शुरू होना है। यह भारत में दोनों कंपनियों की पहली ईवी होगी।

जापान की वाहन दिग्गज सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन और टोयोटा मोटर ने बुधवार को जारी संयुक्त बयान में कहा कि वे टोयोटा के लिए सुजूकी द्वारा विकसित बैटरी ईवी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) मॉडल की आपूर्ति में अपना सहयोग और मजबूत कर रही हैं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टोयोटा मोटर की भारत की सहायक कंपनी है जबकि मारुति सुजूकी, सुजूकी मोटर की भारत की सहायक कंपनी है।

संयुक्त बयान में कहा गया, ‘यह नया घटनाक्रम दोनों कंपनियों के गठजोड़ में पहले ईवी को दर्शाता है। इसे दुनिया भर में पेश किया जाएगा और एसयूवी बाजार में भी ईवी का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।

बयान में कहा गया है कि इस मॉडल के लिए अपनाए गए ईवी के संयंत्र और प्लेटफॉर्म को सुजूकी मोटर, टोयोटा मोटर और दाइहत्सु मोटर कॉर्पोरेशन ने मिलकर विकसित किया है और इसमें हरेक कंपनी की शक्ति का इस्तेमाल किया गया है।

वाहनों और कलपुर्जों की एक दूसरे को आपूर्ति करने के लिए साल 2018-19 में सुजूकी मोटर और टोयोटा मोटर के बीच वैश्विक सहयोग का ऐलान किया गया था। इस गठजोड़ में उनकी भारतीय सहायक कंपनियों – टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और मारुति सुजूकी के बीच मॉडलों की अदला-बदली शामिल थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, मारुति सुजूकी के चार रीबैज्ड मॉडल – बलेनो का ग्लैंजा, फ्रोंक्स का अर्बन क्रूजर टैसर, एर्टिगा का रुमियन और ग्रैंड विटारा का अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बिक्री करती है।

सूत्रों ने बताया किी देश में इसकी कुल बिक्री में इनकी करीब आधी हिस्सेदारी रहती है। टोयोटा किर्लोस्कर की तरफ से मारुति सुजूकी ने पहला क्रॉस-बैज्ड मॉडल इनविक्टो (इनोवा का) के रूप में वित्त वर्ष 24 में उतारा था।

First Published - October 30, 2024 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट