facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Twitter के रास्ते चला Threads, मस्क ने कह दिया कॉपी कैट; जानें क्यों कंपनी ने लगाया रेट लिमिट?

Instagram के CEO एडम मोसेरी की पोस्ट के बाद मस्क भी पीछे नहीं छूटे। उन्होंने ट्वीट पर हंसते हुए रिएक्ट किया और लिखा 'कॉपी कैट'

Last Updated- July 18, 2023 | 3:43 PM IST
Challenge Accepted: Musk reveals location, Zuckerberg ready for fight

मेटा फाउंडर मार्क जकरबर्ग और ट्विटर के CEO ईलॉन मस्क (Elon Musk) के बीच इन दिनों टक्कर काफी तेज चल रही है, लेकिन डेली रेट लिमिट लिमिट के मामले में जकरबर्ग की कंपनी ने मस्क का ही रास्ता चुना। जब मेटा का Threads लॉन्च होने वाला था उसी के कुछ ही दिन पहले Twitter ने यूजर्स के लिए डेली लिमिट लगाने का ऐलान कर दिया यानी यूजर्स एक लिमिट तक ही पोस्ट पढ़ सकते हैं। और अब Instagram के CEO एडम मोसेरी ने भी थ्रेड पोस्ट के जरिये ऐलान कर दिया कि उनकी कंपनी ने थ्रेड पर स्पैम अटैक से बचने के लिए डेली लिमिट लगा दी है।

मोसेरी ने यह भी संभावना जाहिर की कि कंपनी के इस कदम से ऐप पर ऐक्टिव यूजर्स की संख्या कम हो जाएगी। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि स्पैम हमलों में तेजी आई है इसलिए हमें रेट लिमिट जैसी चीजों पर सख्त होना होगा।

मोसेरी की इस पोस्ट के बाद मस्क भी पीछे नहीं छूटे। उन्होंने ट्वीट पर हंसते हुए रिएक्ट किया और लिखा ‘कॉपी कैट’। इतने पर भी वे नहीं रुके। कुछ देर बाद फिर से ट्वीट किया और लिखा ‘RIP RIP Threads’। यह पहली बार नहीं है जब जकरबर्ग की कंपनी ट्विटर की तर्ज पर चली हो। इसके पहले मेटा ने वेरिफाइड प्रोग्राम को ट्विटर की तर्ज पर ही शुरू किया था और अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू हो चुका है।

हालांकि थ्रेड्स पर अभी तक ऐसी कोई लिमिट नहीं लगी है लेकिन जल्द ही यह लगाई जा सकती है क्योंकि एडम मोसेरी ने थ्रेड्स पर पोस्ट कर कहा कि बढ़ते स्पैम अटैक के कारण वे प्लेटफॉर्म पर रेट लिमिट लगा रहे हैं।

क्या है Twitter rate limits?

डेटा स्क्रैपिंग और स्पैमिंग को रोकने के लिए सबसे पहले तो जब Twitter की नई रेट लिमिट पॉलिसी आई तो बिना लॉग इन किए ट्वीट्स देखना मुश्किल हो गया था। उसमें भी यह शर्त थी कि जिन यूजर्स का वेरिफाइड अकाउंट है वे 6,000 पोस्ट रोजाना पढ़ सकते हैं वहीं जो यूजर्स वेरिफाइड नहीं हैं उनके लिए रोजाना 600 पोस्ट की लिमिट थी। लेकिन बाद में मस्क ने इसमें थोड़ा नरमी बरती और वेरिफाइड अकाउंट के लिए रेट लिमिट बढ़ाकर 10,000 कर दिया और वे लोग, जो ज्यादा दिन से ट्विटर यूज कर रहे हैं मगर पुराने यूजर हैं तो उनके लिए यह 1000 कर दिया गया वहीं, नए अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए रेट लिमिट 500 रखी गई।

First Published - July 18, 2023 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट