facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Tata Motors, M&M के शेयरों में आएगा उछाल? केंद्र सरकार ने किया 246 करोड़ का PLI मंजूर

PLI योजना को 15 सितंबर, 2021 को अपनाया गया था। योजना को वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक संचालित करने के लिए तैयार किया गया है।

Last Updated- January 02, 2025 | 8:37 PM IST
Will there be a rise in shares of Tata Motors, M&M? Central government approved PLI incentive of Rs 246 crore Tata Motors, M&M के शेयरों में आएगा उछाल? केंद्र सरकार ने किया 246 करोड़ का PLI Incentive मंजूर

सरकार ने देश की दो बड़ी ऑटोमेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को नए साल का तोहफा दिया है। भारी उद्योग मंत्रालय ने गाड़ियों और वाहनों के कलपुर्जा उद्योग के लिए 25,938 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के 246 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन दावों को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दोनों कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को तेजी आने की संभावना है। टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर कल निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने PLI योजना जैसी पहल के माध्यम से स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में वाहनों के मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने इस क्षमता को विकसित करने के लिए टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा को बधाई दी और भरोसा जताया कि और आवेदक PLI योजना का लाभ उठाएंगे।

BSE पर, आज टाटो मोटर्स के शेयर 2.10 फीसदी की तेजी लेकर 764.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं, दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 4.20 फीसदी की तेजी के साथ 3210 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

सूत्रों के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 में निर्धारित बिक्री के आधार पर लगभग 142.13 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दावा किया है। इस श्रेणी में टाटा मोटर्स के अत्याधुनिक वाहन प्रौद्योगिकी (एएटी) वाले उत्पादों की बिक्री में टियागो ईवी (इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर), स्टारबस ईवी (इलेक्ट्रिक बस) और एस ईवी (इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन) शामिल हैं। इनकी कुल कीमत 1,380.24 करोड़ रुपये है।

अधिकारियों ने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 800.59 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक वाहन प्रौद्योगिकी वाले उत्पादों की निर्धारित बढ़ी हुई बिक्री के आधार पर 978.30 करोड़ रुपये के संचयी निवेश के साथ 104.08 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दावा किया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इन दोनों आवेदकों के कुल दावे लगभग 246 करोड़ रुपये हैं। परियोजना प्रबंधन एजेंसी (पीएमए) द्वारा इसकी जांच और सिफारिश की गई है। उसके बाद बाद भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) ने इसे अनुमोदित किया है।’’

Also read: 2025 में एक से बढ़कर एक कारों की होगी ताबड़तोड़ एंट्री; Maruti, Tata Motors, Kia समेत ये कंपनियां उतारेंगी नए मॉडल

इस योजना का उद्देश्य एएटी उत्पादों में भारत की विनिर्माण क्षमता को बढ़ाना, लागत संबंधी बाधाओं को दूर करना और एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करना है। पीएलआई योजना को 15 सितंबर, 2021 को स्वीकृत किया गया था। योजना को वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक संचालित करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें प्रोत्साहन वितरण वित्त वर्ष 2024-25 से वित्त वर्ष 2028-29 तक निर्धारित है।

इस योजना के तहत, इलेक्ट्रिक वाहन और हाइड्रोजन ईंधन सेल से संबंधित उपकरणों के लिए 13 से 18 प्रतिशत का प्रोत्साहन दिया जाता है, जबकि अन्य एएटी उत्पादों को आठ प्रतिशत और 13 प्रतिशत का प्रोत्साहन मिलता है। एक अधिकारी ने कहा कि सितंबर, 2024 तक, इस योजना ने पहले ही 20,715 करोड़ रुपये के निवेश की सुविधा प्रदान की है। इससे 10,472 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है।

(PTI के इनपुट के साथ)

Year ender: 2024 में Investors ने Share Market से कमाए 77 लाख 66 हजार करोड़, 2025 में आप कितना कमाएंगे? पढ़ें…

First Published - January 2, 2025 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट