facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

गेमिंग फर्मों पर कसेगा TDS का ​शिकंजा

आगामी बजट में दिख सकते हैं विस्तृत दिशानिर्देश

Last Updated- December 28, 2022 | 12:23 AM IST
TDS will tighten on gaming firms
BS

राजस्व विभाग ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) क्षेत्र पर कर लगाने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश पर काम कर रहा है ताकि यह सुनि​श्चित हो सके कि गेम होस्ट जीती गई पूरी रकम पर TDS जमा कराए। मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारी ने बताया अभी कूपन, टोकन या नकदी से इतर किसी भी भुगतान पर कर नहीं लगता मगर ऐसे इनाम को कर के दायरे में लाया जाएगा।

इसके लिए ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को विस्तृत खुलासा करना होगा जैसे पुरस्कार के प्रकार, भुगतान की ति​थि अथवा विजेताओं के खाते में जमा की तारीख आदि। उन्हें यह भी बताना होगा कि पुरस्कार की रकम नकदी में है अथवा TDS प्रावधानों के तहत किसी अन्य रूप में।

अ​धिकारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य इन क्षेत्रों में खुलासे और पारद​र्शिता को बेहतर करना है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र में अब भी खुलासे और पारद​र्शिता में कमी दिख रही है। इससे राजस्व विभाग को ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र में खर्च की जाने वाली रकम और इस प्रकार की गतिवि​धियों से प्राप्त आमदनी पर नजर रखने में मदद मिलेगी। इससे विभाग को कर चोरी पर भी लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी।

अ​धिकारी ने बताया कि गेम होस्ट और विजेता दोनों से कुछ जानकारी मांगी जाएगी। होस्ट TDS दाखिल करने के मकसद से जानकारी देंगे और विजेता अपनी आय सीमा के तहत कर रिटर्न संबंधी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। अधिकारी ने संकेत दिए कि नए नियम के संबंध में सभी बातें स्पष्ट रखने के लिए कुछ स्पष्टीकरण भी सामने आ सकते हैं।

इस समय गेमिंग, सट्टेबाजी, लॉटरी आदि से प्राप्त कमाई पर 30 प्रतिशत कर लगता है। गेमिंग कंपनियों को 10,000 रुपये से अधिक जीती गई रकम पर 0.1 प्रतिशत TDS काटना पड़ता है। कर विभाग को लगता है कि कई गेमिंग कंपनियां TDS नियमों का पालन नहीं कर रही हैं, जिसके लिए नियमों में कुछ त्रुटियां जिम्मेदार हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘हमने उन खामियों की पहचान कर ली है और उन्हें दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: Data Protection Bill: सरकार के अत्यधिक नियंत्रण से निवेश प्रभावित होगा – ITI

TDS के मौजूदा प्रावधानों में विजेताओं और होस्ट के बीच होने वाले लेनदेन पर ज्यादा तैयारी नहीं है। जीती गई रकम गैर-नकदी या नकद और अन्य खंडों में विभाजित की जाती है तो मामला और पेचीदा हो जाता है।

इसके अलावा कर विभाग को ऐसे मामले भी दिखे हैं, जब गेमिंग कंपनियां और गेम में भाग लेने वाले लोग आपस में सांठगांठ कर लेते हैं। कुछ मामलो में रकम एक ही विजेता के कई खातों में जमा होती है। विभाग यह भी सोच रहा है कि विदेशी कंपनियों द्वारा रकम भेजे जाने के मामले में बैकिंग चैनलों को आगाह किया जाना चाहिए या नहीं। ऐसी स्थिति उन मामलों में पैदा होती है, जब गेमिंग पोर्टल दूसरे देशों में होते हैं और TDS के दायरे में नहीं आते हैं।

भारत में कुछ बिचौलिये रकम भेजते हैं। इन्हें ही अंतिम भुगतान में TDS काटना होता है। एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि मगर कुछ गेमिंग पोर्टल कर बचाने के चक्कर में बिचौलिये या मध्यस्थ ही नहीं रखते।

First Published - December 27, 2022 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट