Tata Motors Price Hike: Tata Group की ऑटो सेक्टर की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने वाणिज्यिक वाहनों (कमर्शियल व्हीकल्स) की कीमत में इजाफा करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि वह कमर्शियल वाहनों की कीमत में 2 फीसदी का इजाफा करेगी। नई कीमत 1 जुलाई, 2024 से लागू हो जाएगी।
टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि कंपनी वाहनों की कीमत में इजाफा कमोडिटी (पेट्रोल, डीजल) की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से ले रही है। 1 जुलाई से नए वाहनों पर लागू होने वाली कीमत अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट की गाड़ियों के लिए अलग-अलग होगी। नई कीमत पूरे देशभर में टाटा के वाहनों पर लागू होगी।
टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टाटा मोटर्स लग्जरी कारों से लेकर ट्रक तक बनाए जाने में शुमार है। कंपनी मौजूदा समय में कार, पिक-अप, ट्रक और बसों की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी मार्केट में उतार दी हैं।
टाटा मोटर्स इस समय कमर्शियल व्हीकल के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की कमर्शियल वाहनों की लिस्ट में मिनी ट्रक, ट्रक, बस और वैन जैसे व्हीकल्स शामिल हैं।
3.27 लाख करोड़ के मार्केट कैप (Tata Motors m-cap) वाली कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। 11:43 बजे कंपनी के शेयर 0.18% की गिरावट के साथ 983.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
कंपनी के शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को करीब 74 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं 6 महीने में इसके शेयर 35 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं।
टाटा मोटर्स की लग्जरी कार बनाने वाली सब्सिडियरी कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने आज चीन की कंपनी Chery Automobile Co के साथ जॉइंट वेंचर के लिए करार किया है। कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा, अपने 12 साल के रिश्ते और अच्छी तरह से स्थापित जॉइंट वेंचर के आधार पर, JLR और चेरी (Chery) ने चीन में इलेक्ट्रीफिकेशन के अगले युग के लिए CJLR के प्रोडक्ट ऑफर को मजबूत करने के लिए लेंटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए हैं।’
कंपनी ने कहा कि चेरी के पास चीन में ऑटोमोटिव मार्केट स्थापित है, जबकि JLR के पास बेजोड़ विरासत और डिजाइन है- जो भविष्य के लिए पारस्परिक रूप से फायदे वाली संभावनाएं पैदा करती है।