टेक-ऑटो

Tata Motors ने जुलाई में बेचीं 71,996 गाड़ियां, पिछले महीने से 11% कम

घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) सहित यात्री वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 44,954 इकाई रह गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 01, 2024 | 2:12 PM IST

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जुलाई महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 71,996 यूनिट रह गई। कंपनी ने जुलाई 2023 में 80,633 यूनिट की बिक्री की थी।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बयान में कहा, कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 11 प्रतिशत घटकर 70,161 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 78,844 इकाई थी।

इसके अलावा घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) सहित यात्री वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 44,954 इकाई रह गई। जुलाई 2023 में यह 47,689 इकाई थी। कमर्शियल वाहनों की बिक्री जुलाई में 18 प्रतिशत घटकर 27,042 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 32,944 इकाई थी।

First Published : August 1, 2024 | 1:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)