कारों की बिक्री चुनौतीपूर्ण दौर का सामना कर रही है क्योंकि डीलरों के पास करीब 60,000 करोड़ रुपये की बिना बिकी इन्वेंट्री पड़ी हुई है।
साथ ही शोरूम तक कम ग्राहक पहुंचने और आगामी मॉनसून (Monsoon) के सीजन में ग्राहकों की कम दिलचस्पी को देखते हुए दो बड़ी कंपनियों टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) मांग में गरमाहट लाने के लिए अपने लोकप्रिय वाहनों की कीमतें घटा रही है।
चुनिंदा मॉडलों पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने कीमतें 2.05 लाख रुपये तक घटाई है जबकि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने चुनिंदा मॉडलों पर 70,000 रुपये घटाई है और लोकप्रिय एसयूवी वेरिएंट पर 1.4 लाख रुपये तक लाभ दे रही है।
दिलचस्प रूप से ये घोषणाएं ऐसे समय में हुई है जब उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल में मजबूत हाइब्रिड कारों (Hybrid Cars) पर पंजीकरण शुल्क माफ करने का फैसला लिया है, जिससे उसकी कीमतें 4 लाख रुपये तक कम हो जाएगी।
XUV700 के सभी AX वैरिएंट के लिए विशेष एक्स-शोरूम कीमतों का ऐलान
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपने एक्सयूवी 700 एसयूवी के सभी एएक्स7 वैरिएंट के लिए विशेष एक्स-शोरूम कीमतों का ऐलान किया है, जो 10 जुलाई 2024 से चार महीने के लिए प्रभावी रहेगा। एएक्स7 की रेंज अब 19.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो पहले 21.54 लाख रुपये थी। यह घोषणा एक्सयूवी 700 की तीसरी वर्षगांठ मनाने और तीन साल से कम समय में करीब 20,000 वाहनों की बिक्री के उत्सव के साथ हो रही है।
इसी तरह टाटा मोटर्स ने बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी मुख्य एसयूवी हैरियर व सफारी की कीमतें घटाई है और शुरुआती कीमतें अब क्रमश: 14.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये है। कीमत कटौती के साथ टाटा मोटर्स लोकप्रिय एसयूवी वैरिएंट पर 1.4 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है।
इलेक्ट्रिक वाहनों मसलन नेक्सन ईवी पर 1.3 लाख रुपये तक का लाभ है जबकि पंच ईवी पर ग्राहक 30,000 रुपये तक का लाभ ले सकते हैं। ये पेशकश 31 जुलाई तक वैध हैं। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कार निर्माता ने भारत में 20 लाख से ज्यादा एसयूवी बेचने को लेकर उत्सव मनाया है।