टेक-ऑटो

iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn के निवेश पर तमिलनाडु, कर्नाटक की नजर; CEO को लुभाने का खूब कर रहे प्रयास

Foxconn ने कहा कि वह भारत में स्मार्टफोन के अलावा ICT, इलेक्ट्रिक वाहन और संबंधित बैटरी इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दे रही है।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- August 18, 2024 | 9:56 PM IST

भारत के दो दक्षिणी राज्यों – तमिलनाडु और कर्नाटक – ने शनिवार को हॉन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष यंग लियू को लुभाने के लिए हरसंभव प्रयास किया। फॉक्सकॉन प्रमुख की यात्रा का उद्देश्य इन राज्यों में अपने निवेश को मजबूत बनाना और नए अवसरों की संभावना तलाश करना था।

कंपनी ने कहा कि वह भारत में स्मार्टफोन के अलावा सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी), इलेक्ट्रिक वाहन और संबंधित बैटरी इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दे रही है। कंपनी तमिलनाडु के बाहर नए औद्योगिक पार्क और आवास परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है।

जहां तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई के निकट वल्लम वडगल में ऐपल की आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन की 18,720 महिला कर्मचारियों के लिए भारत में पहली मेगा औद्योगिक आवास परियोजना का उद्घाटन किया, वहीं कर्नाटक ने 22,000 करोड़ रुपये की परियोजना एलीफैंट को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ बैठकें कीं, जिसमें एक मोबाइल फोन असेंबली प्लांट की स्थापना भी शामिल है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से शुक्रवार को दिल्ली में लियू की मुलाकात के एक दिन बाद ये बैठकें की गईं। शुक्रवार की बैठक में उन्होंने कहा कि हैदराबाद में सभी क्षेत्रों में विस्तार की क्षमता है और वे निकट भविष्य में अपनी टीम के साथ हैदराबाद का दौरा करेंगे।

दूसरों से एक कदम आगे बढ़कर, तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टी आर बी रजा न सिर्फ हवाई अड्डे पर लियू का स्वागत करने पहुंच गए बल्कि वह खुद ही उन्हें ठहरने की जगह तक छोड़ने भी गए।

पिछले सप्ताह लियू के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि कंपनी की कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में निवेश की योजना है। प्रोजेक्ट एलीफैंट के लिए कंपनी आईटीआईआर औद्योगिक क्षेत्र में 300 एकड़ जमीन पहले ही हासिल कर चुकी है। यह औद्योगिक क्षेत्र डोडाबल्लापुरा और बेंगलूरु ग्रामीण जिले में देवनहल्ली तालुक तक फैला हुआ है।

फॉक्सकॉन वैश्विक तौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे बड़ी अनुबंधित निर्माता और दुनियाभर में सबसे बड़ी नियोक्ताओं में से एक है। उसे आईफोन बनाने के लिए जाना जाता है और उसके ग्राहक आधार में ऐपल, गूगल, सोनी, एमेजॉन, डेल, माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को और इंटेल मुख्य रूप से शामिल हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा श्रीपेरुंबुदूर के वल्लम वडगल में सिपकोट इंडस्ट्रियल पार्क में 706.5 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना का उद्घाटन के बाद लियू ने कहा, ‘भारत में फॉक्सकॉन की सबसे बड़ी उपस्थिति तमिलनाडु में है। राज्य का आर्थिक खाका सक्रिय और प्रौद्योगिकी निवेश के लिहाज से आकर्षक है।’

20 एकड़ में फैले इस आवासीय परिसर को 13 ब्लॉकों में 18,720 महिला श्रमिकों को आवास सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। इनमें प्रत्येक ब्लॉक में 10 फ्लोर हैं।कर्नाटक सरकार और फॉक्सकॉन टीम ने कर्नाटक के आईटीआईआर औद्योगिक क्षेत्र में 22,000 करोड़ रुपये के मौजूदा निवेश की समीक्षा की। कंपनी यहां 300 एकड़ पर एक फोन एसेंबली संयंत्र लगा रही है।

कर्नाटक में औद्योगिक विकास आयुक्त तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की निदेशक गुंजन कृष्णा ने ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर कहा कि इस परियोजना से 40,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी और कर्नाटक के आर्थिक विकास, रोजगार सृजन तथा तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

दूसरी तरफ, तेलंगाना में विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामराव (केटीआर) ने तेलंगाना में 10,000 नौकरियां पैदा करने की फॉक्सकॉन की योजना के बारे में राज्य सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।

First Published : August 18, 2024 | 9:39 PM IST