facebookmetapixel
GST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्ट

Star Health data leak: हैकर का दावा, कंपनी के अधिकारी ने 3.1 करोड़ ग्राहकों का डेटा बेचा

एक वेबसाइट बुधवार को सामने आई जिसमें 31 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों का डेटा बिक्री के लिए उपलब्ध होने का दावा किया गया।

Last Updated- October 09, 2024 | 9:06 PM IST
Hacker

करीब दो हफ्ते बाद जब स्टार हेल्थ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम और एक अज्ञात हैकर पर डेटा लीक के मामले में मुकदमा दायर किया, एक वेबसाइट बुधवार को सामने आई जिसमें 31 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों का डेटा बिक्री के लिए उपलब्ध होने का दावा किया गया।

इस वेबसाइट को ‘xenZen’ नाम के हैकर ने बनाया है। वेबसाइट पर दावा किया गया है कि उसके पास 31,216,953 ग्राहकों का संवेदनशील डेटा है, जिसमें पैन डिटेल्स, घर के पते और अन्य व्यक्तिगत जानकारी शामिल है। इस डेटा को 1,50,000 डॉलर में बेचा जा रहा है।

हैकर का दावा: “स्टार हेल्थ इंडिया के सभी ग्राहकों और बीमा दावों का संवेदनशील डेटा लीक कर रहा हूं”

वेबसाइट पर हैकर ने लिखा, “मैं स्टार हेल्थ इंडिया के सभी ग्राहकों और बीमा दावों का संवेदनशील डेटा लीक कर रहा हूं। इस लीक को स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी ने स्पॉन्सर किया है, जिसने यह डेटा मुझे सीधे बेचा। आप नीचे दिए गए टेलीग्राम बॉट्स के जरिए डेटा की प्रामाणिकता जांच सकते हैं और इस बारे में पढ़ सकते हैं कि उन्होंने यह डेटा कैसे बेचा।”

यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह वेबसाइट उसी व्यक्ति द्वारा बनाई गई थी, जिस पर मुकदमा दायर किया गया था। वेबसाइट पर हैकर ने आरोप लगाया कि स्टार हेल्थ के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (CISO) अमरजीत ने सारा डेटा बेचा और बाद में उनके समझौते की शर्तें बदलने की कोशिश की। हैकर ने दावा किया कि उसके पास एक वीडियो है, जिसमें अमरजीत के साथ हुई चैट्स और ईमेल्स का स्क्रीनशॉट दिखाया गया है।

हैकर ने डेटा बेचने का भी प्रस्ताव रखा, जिसकी कीमत $1,50,000 रखी गई है। इसके अलावा, 1 लाख एंट्रीज़ वाले छोटे पैकेज $10,000 में उपलब्ध हैं और हैकर ने ‘कस्टम पैकेज’ की बातचीत का भी विकल्प दिया है।

अपनी विश्वसनीयता साबित करने के लिए, हैकर ने वेबसाइट पर 500 से अधिक ‘रैंडम डेटा सैंपल्स’ दिए हैं, जिनमें कई भारतीय सरकारी अधिकारियों के डेटा भी शामिल हैं। इन सैंपल्स में ईमेल एड्रेस, आवासीय पता, पॉलिसी डिटेल्स और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां मौजूद हैं।

हालांकि, बिजनेस स्टैंडर्ड स्वतंत्र रूप से इस डेटा की विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं कर सका।

26 सितंबर को, स्टार हेल्थ ने टेलीग्राम और एक ‘हैकर’ के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जब यह पता चला कि हैकर मैसेजिंग ऐप का उपयोग करके कंपनी का डेटा लीक कर रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हैकर की पहचान ‘xenZen’ के रूप में की गई थी, जो कि उसी नाम से वेबसाइट पर भी देखा गया है।

First Published - October 9, 2024 | 9:06 PM IST

संबंधित पोस्ट