facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

Sony ने लॉन्च किया अपना धांसू वायरलेस ईयरबड WF-C700N, एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कर सकेंगे कनेक्ट

ईयरबड IPX4 वॉटर रेसिस्टेंस सुरक्षा के साथ आते हैं, जो उन्हें पानी के छींटों और पसीने की बूंदों से बचाता है।

Last Updated- July 10, 2023 | 4:38 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनी सोनी (Sony) ने नया वायरलेस ईयरबड WF-C700N (Sony Eardbud WF-C700N) लॉन्च किया है। इस ईयरबड की खास बात यह है कि यह एक टाइम पर दो अलग ब्ल्यूटूथ डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है।

Sony India ने सोमवार को WF-C700N वायरलेस ईयरबड लॉन्च किया। इस डिवाइस की कीमत 8,990 रुपये है और यह 15 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

यह डिवाइस सोनी के रिटेल स्टोर्स के अलावा बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ईयरबड ग्राहकों को आरामदायक, समृद्ध और बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करेगा।

ईयरबड्स बैकग्राउंड नॉइस कैंसलेशन फीचर के साथ एम्बीयंट साउंड मॉड से लैस

Sony का WF-C700N ईयरबड बैकग्राउंड नॉइस कैंसलेशन फीचर के साथ ही एम्बीयंट साउंड मॉड से लैस है, जो अधिक नेचुरल और कनेक्टिड फील कराता है। यूजर्स एक क्लिक के साथ एम्बीयंट साउंड मॉड को नॉइज कैंसलेशन के ऑप्टशन से बदल सकते हैं।

image.png

इसके अलावा डिवाइस खास अडेप्टिव साउंड कंट्रोल के साथ आता है, जो आस-पास के माहौल को पहचान लेता है और नॉइस कैंसलेशन तथा एम्बियंट साउंड के बीच मोड को ऑटोमैटिक रूप से एडजस्ट कर देता है।

WF-C700N तीन रंगों में उपलब्ध 

बता दें कि यह ईयरबड ब्लैक, सफ़ेद, lavender और हरे रंग में उपलब्ध होगा। डिवाइस कानों के आकार की परवाह किए बिना एक आरामदायक यूजर अनुभव का वादा करता है। ईयरबड एक बेलनाकार चार्जिंग केस के साथ आते हैं, जिसे ले जाना आसान है।

इसके आलावा ईयरबड IPX4 वॉटर रेसिस्टेंस सुरक्षा के साथ आते हैं, जो उन्हें पानी के छींटों और पसीने की बूंदों से बचाता है।

First Published - July 10, 2023 | 4:38 PM IST

संबंधित पोस्ट