स्कोडा ऑटो इंडिया ने बुधवार को पुरानी कार के बाजार में अपने प्रवेश की घोषणा की। ब्रांड के निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि देश में पुरानी कार के बाजार में प्रवेश उसके इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा था। हॉलिस ने कहा, ‘हम व्यक्तिगत तौर पर मोबिलिटी चाहते हैं और यही वजह है कि हम इस सेगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं।’ स्कोडा प्रमाणित यूज्ड-कार प्रोग्राम शुरू करने वाली यात्री वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार हो गई है। भारत में पुरानी कारों का बाजार नई कारों के मुकाबले 1.5 गुना की तेजी से बढ़ रहा है। मारुति सुजूकी, हुंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम), होंडा कार्स, टोयोटा समेत कई कार निर्माताओं ने कई वर्षों से विभिन्न ब्रांडों के तहत पुरानी कारों की बिक्री की है।
स्कोडा से पुरानी कारें निर्माता-समर्थित वारंटी के साथ पेश की जाएंगी। ये वारंटी 24 महीने या 150,000 किलोमीटर तक के लिए होगी। इस कार्यक्रम में वे कारें भी शामिल होंगी जिन पर स्कोडा के बैज नहीं हैं और उन्हें भी 12 महीने या 15,000 किलोमीटर तक की वारंटी के साथ खरीदा जा सकेगा। स्कोडा ने 9 शहरों- मुंबई, दिल्ली (एनसीआर), कोयंबटूर, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, हैदराबाद और गोवा में पुरानी कारों की बिक्री शुरू की है।
लॉकडाउन में भी कार लॉन्च की बढ़ी रफ्तार
भारत में कार विनिर्माता अपने शीर्ष मॉडलों को रफ्तार दे रही हैं क्योंकि बाजार अब मंदी के झटके से पूरी तरह बाहर आ गया है। क्रमिक आधार पर बिक्री में सुधार दिखने के साथ ही वे ग्राहकों के लिए अपने नए मॉडलों को उतार रही हैं ताकि बिक्री को रफ्तार मिल सके।
लक्जरी कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने गुरुवार को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईक्यूसी को बाजार में उतारा। इसकी शुरुआती कीमत 99.3 लाख रुपये रखी गई है और भारत में किसी लक्जरी कार कंपनी द्वारा उतारी गई यह पहली इलेक्ट्रिक कार है।
एमजी मोटर इंडिया ने भी गुरुवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लोस्टर को बाजार में उतारा। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये से शुरू होती है। यह ब्रिटेन की इस कंपनी का हाईएंड मॉडल है और दावा किया गया है कि यह भारत का पहला ऑटोनोमस (लेबल 1) प्रीमियम एसयूवी है।
ऑडी इंडिया 16 अक्टूबर को क्यू2 को लॉन्च करेगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 2 अक्टूबर को थार के नए मॉडल को उतारा है। किया मोटर्स ने सोनेट को 18 सितंबर को बाजा में उतारा था और महज 12 दिनों के भीतर उसकी 9,266 वाहनों की बुकिंग हो गई। बीएस