Image- Samsung ISOCELL Zoom Anyplace
साउथ कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता सैमसंग (Samsung) कथित तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करने वाले एक डेडिकेटेड चिप को डायरेक्ट अपने कैमरा सेंसर में ऐड करने की योजना बना रहा है।
बिजनेस कोरिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने कैमरा इमेज सेंसर में AI को ऐड करने पर काम कर रहा है, जिसका लक्ष्य लंबी अवधि में मानवीय इंद्रियों को समझने और उनकी नकल करने में सक्षम सेंसर बनाना है। सैमसंग ने इसे “ह्यूमनॉइड सेंसर्स” का नाम दिया है। संभवतः कंपनी 2027 तक इस तकनीक को अपने डिवाइस में ऐड कर सकती है।
पिछले साल, सैमसंग ने “ZOOM Anyplace” तकनीक के साथ 200-मेगापिक्सल ISOCELL कैमरा सेंसर से पर्दा उठाया था। कंपनी के मुताबिक, यह तकनीक क्लोज-अप शॉट्स के दौरान ऑटोमेटिक ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग के लिए AI का उपयोग करती है।
साउथ कोरियाई चिप निर्माता एसके हाइनिक्स (SK Hynix) ने 2023 में अपने टेक समिट के दौरान इंटीग्रेटेड एआई प्रोसेसिंग चिप (integrated AI processing chip) के साथ अपने कैमरा सेंसर को दुनिया के सामने पेश किया था।
AI कैमरा सेंसर डायरेक्ट सेंसर लेवल पर ही डेटा को प्रोसेस करने के लिए AI कैपिबिलिटी वाला एक इंटीग्रेटेड चिप का उपयोग करते हैं। इसके विपरीत, पारंपरिक कैमरा सेंसर, इमेज प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस के CPU को जानकारी प्रदान करता है।
इमेज सेंसर में AI को ऐड करने से विलंबता (latency) और बिजली की खपत दोनों को कम करते हुए इमेज क्वालिटी में सुधार होने की उम्मीद है। इसके परिणामस्वरूप बेहतर फेस और ऑब्जेक्ट रिकॉनाइजेशन कैपिबिलिटी भी प्राप्त हो सकती हैं।
AI इंटीग्रेटेड कैमरा सेंसर सैमसंग के लॉग टर्म प्लान या महत्वाकांक्षाओं का हिस्सा हैं। हालांकि कंपनी ने अपने गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन में Google Pixel 8 सीरीज की तर्ज पर AI-टूल्स लाने की सूचना पहले ही दे दी है।