facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

रॉयल एनफील्ड, TVS, सुजुकी की बिक्री में इजाफा तो बजाज, हीरो की बिक्री में गिरावट; जानिए किस कंपनी ने जनवरी में बेचे कितने बाइक

बता दें कि जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच कुल दोपहिया वाहन (मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड) की बिक्री 19,543,093 यूनिट्स रही थी।

Last Updated- February 03, 2025 | 9:23 PM IST
Bike
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

जनवरी में दोपहिया (2W) वाहन बाजार ने मिला जुला प्रदर्शन किया। कुछ कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली तो कुछ कंपनी की बिक्री में गिरावट देखी गई। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield), टीवीएस मोटर (TVS Motor) और सुजुकी मोटरसाइकिल (Suzuki Motorcycle) जैसी अग्रणी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों की घरेलू बिक्री जनवरी 2024 की तुलना में बढ़ी। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के लिए यह महीना सुस्त रहा।

प्राइमस पार्टनर्स के सलाहकार अनुराग सिंह ने कहा, “दोपहिया बाजार में यह मिला जुला प्रदर्शन किसी बुनियादी बदलाव के कारण नहीं, बल्कि रणनीतिक कारणों से हो रहा है। कंपनियों को उनके इन्वेंट्री, डिस्काउंट और बिक्री रणनीतियों के आधार पर अलग-अलग नतीजे मिल रहे हैं। जहां रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियां धीरे धीरे बढ़ोतरी दर्ज कर रही हैं, वहीं बजाज जैसी कंपनियां हाल ही में गिरावट का सामना कर रही हैं,” 

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की घरेलू बिक्री में 15 प्रतिशत की साल-दर-साल (Y-o-Y) वृद्धि दर्ज की गई, जो जनवरी 2024 में 70,556 यूनिट्स थी और जनवरी 2025 में बढ़कर 81,052 यूनिट्स हो गई। कंपनी का निर्यात लगभग दोगुना हो गया, जो 79 प्रतिशत बढ़कर 10,080 यूनिट्स हो गया, जबकि पिछले साल यह 5,631 यूनिट्स था। अगस्त 2022 में लॉन्च हुई Hunter 350 अब तक 500,000 यूनिट्स बिक चुकी है, जिससे मिड-साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट में बढ़ोतरी हो रही है।

दिसंबर 2024 से उबरते हुए, टीवीएस मोटर ने जनवरी में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी की घरेलू बिक्री 293,860 यूनिट्स रही, जो जनवरी 2024 में 268,233 यूनिट्स थी। टीवीएस की मोटरसाइकिल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 155,611 यूनिट्स तक पहुंच गई, जबकि स्कूटर बिक्री में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बिक्री में 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 25,195 यूनिट्स रही। वहीं, निर्यात भी 52 प्रतिशत बढ़कर 93,811 यूनिट्स हो गया।

इसी तरह, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री जनवरी 2024 में 80,511 यूनिट्स से बढ़कर जनवरी 2025 में 87,834 यूनिट्स हो गई, जो 9 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी का निर्यात भी 38 प्रतिशत बढ़कर 21,087 यूनिट्स तक पहुंच गया।

बजाज की बिक्री गिरी

बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत गिर गई। कंपनी ने जनवरी 2024 में 193,350 यूनिट्स बेची थी, जबकि जनवरी 2025 में यह घटकर 171,299 यूनिट्स रह गई। हालांकि, कंपनी के निर्यात में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 114,898 यूनिट्स से बढ़कर 157,114 यूनिट्स हो गया।

हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री में 2.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने जनवरी 2024 में 420,934 यूनिट्स बेची थीं, जो जनवरी 2025 में घटकर 412,378 यूनिट्स रह गई। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प का निर्यात 140.7 प्रतिशत बढ़कर 30,495 यूनिट्स तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल जनवरी में यह 12,664 यूनिट्स था।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers – SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच कुल दोपहिया वाहन (मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड) की बिक्री 19,543,093 यूनिट्स रही, जो 2023 की समान अवधि की तुलना में 14.45 प्रतिशत अधिक है।

First Published - February 3, 2025 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट