भारत में प्रमुख वाहन कंपनियों के लिए दीवाली दमदार रही। हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में की गई कटौती, कर और रीपो दर में राहत और त्योहारों के दौरान ग्राहकों की दमदार धारणा से बिक्री ने रिकॉर्ड बना दिया। उद्योग के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि के दौरान दिग्गज यात्री वाहन कंपनियों की बिक्री में करीब 15 से 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
उद्योग की प्रमुख कंपनी मारुति सुजूकी ने शनिवार को बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान कंपनी को 4.5 लाख गाड़ियों के लिए बुकिंग मिली और खुदरा बिक्री भी रिकॉर्ड 3.25 लाख गाड़ियों तक पहुंच गई। मंगलवार को टाटा मोटर्स ने भी बताया कि कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा वाहनों की डिलिवरी का आंकड़ा छू लिया है, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले दमदार 33 फीसदी की वृद्धि है। ह्युंडै मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 30 फीसदी बढ़ गई और कंपनी ने रोजाना औसतन 2,500 कारों की डिलिवरी की।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष सीएस विघ्नेश्वर के मुताबिक, अंतिम आंकड़े आने के बाद पता चलेगा कि इस साल त्योहारों में वाहनों की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की वृद्धि को स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) से बल मिला। कंपनी ने 38,000 से अधिक नेक्सॉन (सितंबर 2025 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार) की खुदरा बिक्री, जो एक साल पहले के मुकाबले 73 फीसदी अधिक है। इसके अलावा, पंच की बिक्री भी एक साल पहले के मुकाबले 29 फीसदी बढ़ गई और कंपनी ने 32,000 पंच की बिक्री की।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘नवरात्र से दीवाली तक 30 दिनों की अवधि में हमने 1 लाख से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह एक साल पहले के मुकाबले 33 फीसदी की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है। हमारे इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पोर्टफोलियो ने भी मजबूत प्रदर्शन किया है और समीक्षाधीन अवधि में हमने 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री की है, जो एक साल पहले के मुकाबले 37 फीसदी अधिक है।
उन्होंने कहा, ‘कारों और एसयूवी के हमारे पूरे पोर्टफोलियो ने इस उछाल को और गति दी है, जिससे इस इस साल त्योहारों उत्पाद नेतृत्व, बाजार प्रासंगिकता और डिलीवरी उत्कृष्टता के प्रति हमारी रणनीतिक प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है।’
मारुति सुजूकी ने धनतेरस पर 24 घंटों में 51,000 से ज्यादा कारों की बिक्री के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। मारुति सुजूकी इंडिया के वरिष्ठ कार्य अधिकारी (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) पार्थ बनर्जी ने कहा, ‘अब हमें हर दिन लगभग 14,000 बुकिंग मिल रही हैं। एक महीने में लगभग 4,50,000 बुकिंग हुई हैं। छोटी कारों की बिक्री लगभग 94,000 रही और हमारी कुल खुदरा बिक्री 3,50,000 रही।’
ह्युंडै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘पिछले साल के मुकाबले इस साल पूछताछ 10 फीसदी बढ़ी है और 18,000 से ज्यादा ग्राहक हर दिन अपनी पसंदीदा और अन्य गाड़ियों के बारे पूछताछ कर रहे हैं। इसके अलावा, बुकिंग और भी ज्यादा रही है और औसतन रोजाना 3,500 बुकिंग हुई है, जो एक साल पहले के मुकाबले 17 फीसदी की वृद्धि है। साथ ही, खुदरा बिक्री भी एक साल पहले के मुकाबले 30 फीसदी बढ़ी है और हम रोजाना करीब 2,500 कारों की डिलिवरी कर रहे हैं। धनतेरस के दौरान ह्युंडै ने करीब 14,000 कारों की डिलिवरी की, जो पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है।’
ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) के अध्यक्ष और फाडा के पूर्व अध्यक्ष विंकेश गुलाटी के मुताबिक, पिछले 50 दिनों के वाहन उद्योग की बिक्री औसत रही है, क्योंकि 22 सितंबर को जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद बिक्री में तेजी आनी शुरू हुई।