पिछले हफ्ते ओपनएआई (ChatGPT बनाने वाली कंपनी) ने भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने का ऐलान किया था। कंपनी ने कहा है कि वह यहां अपनी टीम का विस्तार करेगी। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन अगले महीने भारत आने वाले हैं। यह उनकी एक साल में दूसरी भारत यात्रा होगी।
ओपनएआई ने फिलहाल तीन पदों के लिए भर्ती निकाली है। ये सभी “अकाउंट डायरेक्टर” (सेल्स विभाग) के पद हैं।
कंपनी का कहना है कि ये भूमिकाएँ तकनीकी समझ, साझेदारी और रणनीति पर आधारित होंगी। इन पदों पर चुने गए लोग ग्राहकों के साथ काम करेंगे और बताएंगे कि एआई (Artificial Intelligence) उनके बिज़नेस को कैसे बदल सकता है।
यह भी पढ़ें: IT में बदल रहा भर्ती का रुझान, गैर-तकनीकी विशेषज्ञों की मांग बढ़ी
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए ओपनएआई की वेबसाइट पर जाएं और करियर सेक्शन खोलें। देश के विकल्प में “India” चुनें। वहां तीनों पद दिखेंगे। जिस पद में दिलचस्पी हो उस पर क्लिक करें, विवरण पढ़ें और “Apply Now” बटन दबाकर नाम, ईमेल, फोन नंबर, वर्तमान लोकेशन और रिज्यूमे भरकर सबमिट करें।
सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में कहा, “भारत में एआई को लेकर जबरदस्त उत्साह और अवसर है। यहां शानदार टेक टैलेंट, डेवलपर इकोसिस्टम और सरकार का मजबूत सहयोग मौजूद है। भारत एक ग्लोबल एआई लीडर बन सकता है।”