facebookmetapixel
जिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनी

दिल्ली में खुला OpenAI का पहला ऑफिस! हाई-पे सैलरी वाली भर्तियां शुरू, तुरंत देखें कैसे करें अप्लाई

OpenAI vacancies: भारत में OpenAI की पहली भर्ती प्रक्रिया शुरू, सेल्स विभाग में अकाउंट डायरेक्टर पदों पर होगी नियुक्ति

Last Updated- August 27, 2025 | 7:50 AM IST
OpenAI Hiring in India

पिछले हफ्ते ओपनएआई (ChatGPT बनाने वाली कंपनी) ने भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने का ऐलान किया था। कंपनी ने कहा है कि वह यहां अपनी टीम का विस्तार करेगी। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन अगले महीने भारत आने वाले हैं। यह उनकी एक साल में दूसरी भारत यात्रा होगी।

किन पदों पर भर्ती हो रही है

ओपनएआई ने फिलहाल तीन पदों के लिए भर्ती निकाली है। ये सभी “अकाउंट डायरेक्टर” (सेल्स विभाग) के पद हैं।

  • अकाउंट डायरेक्टर, डिजिटल नेटिव्स
  • अकाउंट डायरेक्टर, स्ट्रैटेजिक्स
  • अकाउंट डायरेक्टर, लार्ज एंटरप्राइज

कंपनी का कहना है कि ये भूमिकाएँ तकनीकी समझ, साझेदारी और रणनीति पर आधारित होंगी। इन पदों पर चुने गए लोग ग्राहकों के साथ काम करेंगे और बताएंगे कि एआई (Artificial Intelligence) उनके बिज़नेस को कैसे बदल सकता है।

यह भी पढ़ें: IT में बदल रहा भर्ती का रुझान, गैर-तकनीकी विशेषज्ञों की मांग बढ़ी

आवेदन कैसे करें

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए ओपनएआई की वेबसाइट पर जाएं और करियर सेक्शन खोलें। देश के विकल्प में “India” चुनें। वहां तीनों पद दिखेंगे। जिस पद में दिलचस्पी हो उस पर क्लिक करें, विवरण पढ़ें और “Apply Now” बटन दबाकर नाम, ईमेल, फोन नंबर, वर्तमान लोकेशन और रिज्यूमे भरकर सबमिट करें।

भारत पर OpenAI का फोकस

  • भारत, अमेरिका के बाद ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
  • कंपनी ने भारत के लिए खास प्लान “ChatGPT Go” लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹399 है। इसमें लेटेस्ट GPT-5 मॉडल का एक्सेस मिलता है।
  • यह प्लान अमेरिका में मिलने वाले $20/महीना ChatGPT Plus और $200/महीना ChatGPT Pro से काफी सस्ता है।

सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में कहा, “भारत में एआई को लेकर जबरदस्त उत्साह और अवसर है। यहां शानदार टेक टैलेंट, डेवलपर इकोसिस्टम और सरकार का मजबूत सहयोग मौजूद है। भारत एक ग्लोबल एआई लीडर बन सकता है।”

First Published - August 27, 2025 | 7:50 AM IST

संबंधित पोस्ट