facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

बैकलॉग या बिक्री का खेल? Ola Electric ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सेल दमदार लेकिन रजिस्ट्रेशन में देरी

इससे पहले कंपनी ने ऐलान किया था कि उसने पिछले महीने 25,000 इले​​क्ट्रिक स्कूटर बेचे थे।

Last Updated- March 21, 2025 | 10:11 PM IST
Ola Electric

ओला इले​​क्ट्रिक ने आज कहा कि उसकी बिक्री दमदार है। उसने जोर देकर कहा कि कंपनी आंकड़ों की कवायद मार्च के अंत तक पूरा करने पर ध्यान दे रही है। सरकार के वाहन पोर्टल पर फरवरी के बिक्री के वास्तविक और घोषित आंकड़ों में विसंगतियां के बीच कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पहले कंपनी ने ऐलान किया था कि उसने पिछले महीने 25,000 इले​​क्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। अलबत्ता वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार फरवरी के अंत तक और 17 मार्च तक उसने केवल 8,651 स्कूटर पंजीकृत किए।

कंपनी ने कहा, ‘हमारी बिक्री दमदार बनी हुई है और फरवरी के दौरान अस्थायी बैकलॉग का कारण विक्रेताओं के साथ चल रही हमारी बातचीत थी क्योंकि वाहन पंजीकरण का जिम्मा इन डीलर पर ही होता है। इस लंबित काम को तेजी से निपटाया जा रहा है और रोजाना के पंजीकरण हमारी तीन महीने की दैनिक बिक्री के औसत का 50 प्रतिशत से अधिक हैं। फरवरी के बैकलॉग का लगभग 40 प्र​तिशत पहले ही निपटा दिया गया है और शेष मार्च 2025 के अंत तक खत्म कर लिया जाएगा।’ 

21 मार्च तक वाहन पोर्टल पर फरवरी की बिक्री का आंकड़ा 8,652 था। मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार वाहनों को खुदरा बिक्री के सात दिन के भीतर संबंधित राज्यों के परिवहन विभाग के पास पंजीकृत कराना होता है। केंद्र सरकार का वाहन पोर्टल सभी पंजीकृत वाहनों को रिकॉर्ड करता है जहां से खुदरा बिक्री के आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं। 

कंपनी ने बयान में कहा कि यह सीधे तौर पर पंजीकरण संबंधी काम के अस्थायी बैकलॉग का मामला है। फिर भी कुछ मीडिया आउटलेट और निहित स्वार्थ वालों ने जानबूझकर इसे गलतबयानी और बदनामी के अभियानों के जरिये नियामकीय मसले के रूप में गलत तरीके से पेश किया है। यह तब और तेज हो गया जब हमने संचालन सुव्यवस्थित करने और लाभ बढ़ाने की अपनी रणनीति के तहत पंजीकरण प्रक्रिया का प्रबंधन करने वाले दो देशव्यापी विक्रेताओं के साथ अनुबंध खत्म कर दिए। तब से ही भ्रम पैदा करने और अनावश्यक जांच शुरू कराने के प्रयास किए गए हैं।

इसमें आगे कहा गया, ‘हम कुशलता से बैकलॉग को खत्म करने तथा पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ अपने ग्राहकों की सेवा जारी रखने पर ध्यान दे रहे हैं।’

First Published - March 21, 2025 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट