facebookmetapixel
चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेट

Microsoft ने जारी किया Windows 11 के लिए नया अपडेट, iPhone यूजर्स भी उठा सकते हैं फायदा

Last Updated- March 01, 2023 | 3:21 PM IST
Microsoft Outage

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने आज से सभी यूजर्स के लिए Widows 11 का अपडेट लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने टास्कबार में AI-based Bing search engine, टच-ऑप्टिमाइज्ड टास्कबार, बेहतर टीम्स इंटीग्रेशन, नए विजेट्स और ढेर सारी फैसेलिटी को Widows 11 यूजर्स के लिए लॉन्च किया है।

आइए, जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट के इस नए अपडेट के बारे में:

Windows 11 के लेटेस्ट अपडेट को यूजर्स मैन्युअल रूप से डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा, आपको बता दें कि कंपनी Windows 11 अपडेट के साथ मार्च 2023 में सुरक्षा अपडेट भी ला रही है।

जानें नए फीचर्स के बारे में:

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के इस नए अपडेट में कई एक्साइटिंग फीचर को भी एड किया है।

iOS से विंडोज लिंक करने की सुविधा

इस नए अपडेट के आने से iPhone यूजर्स की शिकायतें दूर हो जाएंगी। बता दें कि आईओएस यूजर्स भी अपने डिवाइस को विंडोज के साथ लिंक कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, इसकी मदद से फोटोज एप्लिकेशन में आईक्लाउड इंटीग्रेशन के साथ आईफोन की फोटोज तक आसान पहुंच मिलेगी। बता दें कि इसका लाभ सबसे पहले विंडोज इनसाइडर के प्रीव्यू के रूप में दिया जाएगा। यानी इस फीचर के आने से आईफोन यूजर्स भी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इस्तेमाल बिना किसी टेंशन के कर पाएंगे। यानी आप विंडोज 11 मशीन पर काम करने के दौरान अपने आईफोन पर भी काम कर सकेंगे और न ही कोई महत्वपूर्ण कॉल या मैसेज मिस नहीं करेंगे।

इस नए फीचर का भी मिलेगा लाभ

स्निपिंग टूल के जरिए विंडोज 11 यूजर्स स्क्रीन रिकॉर्ड भी कर पाएंगे। इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को एप्लिकेशन लॉन्च कर के रिकॉर्ड ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। इस नए अपडेट में नोटपैड एप्लिकेशन में टैब का ऑप्शन मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स अपना डाटा आसानी से मैनेज और नोट्स के बीच स्विच कर सकेंगे। नया टैब बनाने के लिए यूजर्स को नोटपैड एप्लिकेशन खोलनी होगी और + आइकन पर क्लिक करना होगा।

ऐसे कर सकते हैं अपडेट

माइक्रोसॉफ्ट के इस नए अपडेट को आज से विंडोज अपडेट के माध्यम से शुरू किया गया है। इसके अलावा, यूजर्स नए एप्स को Microsoft Store अपडेट से भी एड कर सकते हैं। अगर Windows 11 के यूजर वर्जन 22H2 का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की सेटिंग में जाना होगा और यहां से विंडोज अपडेट पर जाना होगा। अब अपडेट के आप चेक करें और यदि आपके सिस्टम के लिए अपडेट उपलब्ध हो गया है तो आप डाउनलोड करके नए अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं।

First Published - March 1, 2023 | 2:57 PM IST

संबंधित पोस्ट