facebookmetapixel
New Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत

डबल डिजिट में ग्रोथ चाहती है Mercedes-Benz India, पेश करेगी 12 से ज्यादा मॉडल

हमने साल 2023 के अंत तक 17,408 गाड़ियां बेचीं, जो खुद में एक बड़ी संख्या है।'

Last Updated- January 08, 2024 | 10:57 PM IST
Mercedes Benz

मर्सिडीज बेंज इंडिया इस साल बिक्री संख्या को दोहरे अंक में पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी संतोष अय्यर ने सोमवार को कहा कि कंपनी इस साल बाजार में 12 से अधिक मॉडल पेश करने वाली है। जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी ने साल 2023 में 10 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की है। भारत में लक्जरी कार बाजार का नेतृत्व करने वाली कंपनी ने पिछले साल 17,408 गाड़ियां बेचीं।

अय्यर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘साल 2023 के लिए हमने हमेशा कहा था कि वृद्धि दोहरे अंकों में होनी चाहिए। चूंकि हम भारत में सबसे बड़े लक्जरी कार ब्रांड हैं। इसलिए हमारा उच्च आधार है। हमने साल 2023 के अंत तक 17,408 गाड़ियां बेचीं, जो खुद में एक बड़ी संख्या है।’ साल 2022 में कंपनी ने एक साल पहले की तुलना में 41 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर 15,822 गाड़ियां बेची थीं। अय्यर ने कहा, ‘साल 2023 की वृद्धि (10 फीसदी) के अलावा आपको ढांचे पर भी गौर करना चाहिए। बीते चार वर्षों में हमारे औसत बिक्री मूल्य में भी काफी इजाफा हुआ है। साल 2023 में कंपनी की करीब 25 फीसदी बिक्री उच्च श्रेणी में हुई।’

Also read: Adani Green की 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड का आठ महीने पहले ही भुगतान करने की योजना

कंपनी डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली कारों को उच्च श्रेणी में मानती है। साल 2022 और साल 2021 में कंपनी की कुल कारों की बिक्री में उच्च कार श्रेणी की क्रमशः 12 और 22 फीसदी कारें बिकी थीं। सोमवार को मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूती देने के लिए नया जीएलएस मॉडल पेश किया।

अय्यर ने कहा, ‘हमारे इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में साल 2022 से 2023 के दौरान तीन गुना वृद्धि हुई है। ईवी में हमारी हिस्सेदारी भी चार फीसदी बढ़ गई है। यह साल 2022 में महज 1 से 1.5 फीसदी थी।’ उन्होंने कहा कि ईवी कारोबार की वृद्धि लंबी रेस है, कोई तेजी से दौड़ने वाली छोटी रेस नहीं है। अय्यर ने कहा कि साल 2024 में भी दोहरे अंकों में वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

First Published - January 8, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट