मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अपनी मानेसर प्लांट की उत्पादन क्षमता में एक लाख इकाई प्रति वर्ष का विस्तार किया है। मोटर वाहन प्रमुख ने हरियाणा के मानेसर में कार्यरत तीन विनिर्माण संयंत्रों में से मौजूदा प्लांट-ए में एक वाहन ‘असेंबली लाइन’ जोड़ी है।
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में कहा, ‘‘ नई वाहन ‘असेंबली लाइन’ में प्रति वर्ष एक लाख इकाई बनाने की क्षमता है।’’ बयान के अनुसार, अतिरिक्त ‘असेंबली लाइन’ के साथ मानेसर की कुल विनिर्माण क्षमता नौ लाख वाहन प्रति वर्ष हो गई है।
एमएसआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Maruti Suzuki CEO) हिसाशी तेकुची ने कहा,‘‘ हमारा लक्ष्य अगले सात-आठ वर्षों में अपनी क्षमता को करीब दोगुना करके 40 लाख वाहन प्रति वर्ष करना है। प्रति वर्ष एक लाख वाहनों की यह क्षमता वृद्धि इस लक्ष्य की दिशा में एक कदम है।’’